scriptश्री महाकालेश्वर की नगरी में CM मोहन यादव, शिप्रा में स्नान कर दिया बड़ा बयान | CM Mohan Yadav took holy bath in Shipra river in Shri Mahakaleshwar city ujjain | Patrika News
उज्जैन

श्री महाकालेश्वर की नगरी में CM मोहन यादव, शिप्रा में स्नान कर दिया बड़ा बयान

– श्री महाकालेश्वर की नगरी में CM मोहन
– शिप्रा नदी में सीएम ने किया पवित्र स्नान
– शिप्रा में गंदगी का मसला उठाने वालों को दिया संदेश
– आज गृह नगर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम

उज्जैनMay 02, 2024 / 12:31 pm

Faiz

CM Mohan Yadav
CM Mohan Yadav took holy bath in Shipra River : मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने गुरुवार को श्री महाकालेश्वर ( shri mahakaleshwar ) की नगरी उज्जैन में स्थित शिप्रा नदी ( Shipra river ) में डुबकी लगाई। इस डुबकी के जरिए सीएम ने शिप्रा में गंदगी का मामला उठाने वालों को संदेश भी दिया। उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों कांग्रेस के लोकसभा प्रत्‍याशी महेश परमार शिप्रा में गंदगी का उल्‍लेख करते हुए नदी में उतरे थे और पानी का आचमन भी किया था।
मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के शुद्धि‍करण का मुद्दा लोकसभा चुनाव 2024 में भी गर्माया हुआ है। बीते सप्ताह रामघाट पर पानी की पाइप लाइन फूटने और सीवेज चैंबर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी शिप्रा नदी में मिल गया था।
यह भी पढ़ें- उज्जैन आश्रम में 19 नाबालिगों से कुकर्म मामला, SIT ने शुरु की इन बिंदुओं पर जांच

शिप्रा नदी में सीएम ने किया पवित्र स्नान

इसके बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर आक्रामक हुई थी। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार ने नदी में डुबकी लगाकर भाजपा को घेरा था। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि अरबों रुपया खर्च करने के बाद भी नदी के ये हाल है। तब भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने इसे नौटंकी करार दिया था। गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन आए हुए हैं। सबसे पहले वो शिप्रा नदी पर पहुंचे और यहां डुबकी लगाई।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : बम धमाके में दो लोगों की दर्दनाक मौत, चपेट में आने वालों के उड़े चिथड़े

अपने गृह क्षेत्र में करेंगे प्रचार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम मोहन आज अपने विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण में प्रचार प्रसार कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। वो उज्जैन में अपने बूथ नंबर-60 पर जनसंपर्क करेंगे। यहां 70 साल से अधिक उ्मर के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत के तहत फार्म भरवाएंगे। साथ ही, नए मतदाताओं और लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मुख्‍यमंत्री मोहन यादव कोयला फाटक रोड पर स्थित महाकाल परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

Home / Ujjain / श्री महाकालेश्वर की नगरी में CM मोहन यादव, शिप्रा में स्नान कर दिया बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो