
Ujjain News: शिवरात्रि के पहले कैसे तैयार होगा सभा मंडप, सागवान की लकडिय़ां कम पडऩे से चाल धीमी
उज्जैन. महाकाल मंदिर के सभा मंडप में करीब डेढ़ साल से चल रहा नक्काशी का कार्य अभी भी अधूरा है। यह कार्य शिवरात्रि के पहले पूरा होना था, लेकिन अब इसमें संशय की स्थिति बन रही है। बता दें कि महाकाल मंदिर के सभा मंडप में 4 करोड़ की लागत से नक्काशी का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को पूरा करने की अवधि शिवरात्रि के पहले तक ही थी, लेकिन प्राप्त जानकारी अनुसार नक्काशी के लिए उपयोग की जाने वाली सागवान की लकडिय़ां कम पड़ गई हैं। इस कारण कार्य रुका हुआ है। अभी जो पिलर और मेहराब बनकर तैयार हो गई हैं, उन पर पॉलिश का कार्य चल रहा है। सागवान की लकडिय़ां हरदा के समीप टिमरनी से मंगाई जा रही हैं।
4 लाख की लकडिय़ों की और जरूरत
प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि इस कार्य के लिए अभी लगभग 4 लाख की लकडिय़ों की और आवश्यकता है। इसके लिए टिमरनी में बात कर ली गई है, वहां से जल्द ही लकडिय़ां मंदिर पहुंच जाएंगी और संभवत: शिवरात्रि के पहले कार्य पूरा हो जाएगा।
Published on:
21 Jan 2020 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
