
assembly elections
साइबर क्राइम का ट्रेंड लगातार बदल रहा है। क्रिमिनल नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। आजकल लोगों के पास उनके रिश्तेदार का एक कॉल आ रहा है और उनके अकाउंट खाली हो रहे हैं। ऐसे मामले लगातार सामने भी आ रहे हैं। ताजा मामला उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति के पास उसके रिश्तेदार का कॉल आया मजबूरी बताकर उसने रुपए मांगे और बातचीत करते-करते ही उसके अकाउंट से एक लाख रुपए गायब हो गए। कैसे जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर...
पंवासा पुलिस का कहना है कि कुबेर मालवीय निवासी नीमनवासा के पास दो दिन पहले एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद को उसका रिश्तेदार बताया। वहीं उसे झांसे में लेते हुए उसने कहा कि उसे अर्जेंट में पैसों की जरूरत है। कॉल करने वाले ने उसे ऐसा फंसाया कि वह जो कहता गया, वह वही करता गया। उसने एक लिंक पर क्लिक कर उससे पैसे जमा करने की बात कही। वहीं वन टाइम पासवर्ड आने पर बताने को कहा। नीमनवासा ने लिंक पर क्लिक भी किया और वन टाइम पासवर्ड भी बता दिया। बात करते-करते उसकी पत्नी के खाते से एक लाख रुपए गायब हो गए। लेकिन जब तक उसे इस ठगी का कुछ पता चलता तब तक देर हो चुकी थी।
Experts का कहना है कि साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले लोग अब आपका रिश्तेदार बनकर आपके साथ ठगी कर रहे हैं। अवेयर रहें। जैसे ही इस तरह के कॉल आएं तो उसे काटकर पहले रिश्तेदार को कॉल कर सच की पड़ताल कर लें। वहीं यह भी ध्यान रखें कि वन टाइम पासवर्ड मांगने वाले ही साइबर क्राइम करने वाले हैं। वन टाइम पास वर्ड किसी से शेयर न करें। आप अलर्ट रहकर ही साइबर ठगी से बच सकते हैं।
Updated on:
30 Aug 2023 02:58 pm
Published on:
30 Aug 2023 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
