3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Crime : आपके रिश्तेदार ही आपको लगा रहे चूना, एक कॉल पर खाली हो रहा Account, ऐसे रहें ALERT

यहां एक व्यक्ति के पास उसके रिश्तेदार का कॉल आया मजबूरी बताकर उसने रुपए मांगे और बातचीत करते-करते ही उसके अकाउंट से एक लाख रुपए गायब हो गए। कैसे जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर...

less than 1 minute read
Google source verification
cyber_crime_called_as_relative_be_alert.jpg

assembly elections

साइबर क्राइम का ट्रेंड लगातार बदल रहा है। क्रिमिनल नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। आजकल लोगों के पास उनके रिश्तेदार का एक कॉल आ रहा है और उनके अकाउंट खाली हो रहे हैं। ऐसे मामले लगातार सामने भी आ रहे हैं। ताजा मामला उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति के पास उसके रिश्तेदार का कॉल आया मजबूरी बताकर उसने रुपए मांगे और बातचीत करते-करते ही उसके अकाउंट से एक लाख रुपए गायब हो गए। कैसे जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर...

पंवासा पुलिस का कहना है कि कुबेर मालवीय निवासी नीमनवासा के पास दो दिन पहले एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद को उसका रिश्तेदार बताया। वहीं उसे झांसे में लेते हुए उसने कहा कि उसे अर्जेंट में पैसों की जरूरत है। कॉल करने वाले ने उसे ऐसा फंसाया कि वह जो कहता गया, वह वही करता गया। उसने एक लिंक पर क्लिक कर उससे पैसे जमा करने की बात कही। वहीं वन टाइम पासवर्ड आने पर बताने को कहा। नीमनवासा ने लिंक पर क्लिक भी किया और वन टाइम पासवर्ड भी बता दिया। बात करते-करते उसकी पत्नी के खाते से एक लाख रुपए गायब हो गए। लेकिन जब तक उसे इस ठगी का कुछ पता चलता तब तक देर हो चुकी थी।

Experts का कहना है कि साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले लोग अब आपका रिश्तेदार बनकर आपके साथ ठगी कर रहे हैं। अवेयर रहें। जैसे ही इस तरह के कॉल आएं तो उसे काटकर पहले रिश्तेदार को कॉल कर सच की पड़ताल कर लें। वहीं यह भी ध्यान रखें कि वन टाइम पासवर्ड मांगने वाले ही साइबर क्राइम करने वाले हैं। वन टाइम पास वर्ड किसी से शेयर न करें। आप अलर्ट रहकर ही साइबर ठगी से बच सकते हैं।