अवंतिका रेसलिंग ट्रेनिंग एसोसिएशन के गणेश बागड़ी के अनुसार शहर के सभी अखाड़ा खलीफा, कुश्ती खिलाड़ी, पूर्व पहलवानों व कोच इस शो में उपस्थिति होंगे। साथ ही कलेक्टर संकेत भोंडवे, निगम सभापति सोनू गेहलोत एवं पीसीसी सचिव चेतन यादव को भी आने का आग्रह किया है।