30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंगल के रियल कोच उज्जैन में पहलवानों के साथ देखेंगे फिल्म

दंगल फिल्म ने पहलवानी के शौकीनों में नया जोश भर दिया है। गुरुवार को मेट्रो टॉकीज में दोपहर 3 से 6 बजे वाले शो में शहर के रियल पहलवान अपने सीनियर कोच के साथ फिल्म का आनंद लेंगे। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Jan 11, 2017

dangal movie real coach come in ujjain and see thi

dangal movie real coach come in ujjain and see this film

उज्जैन. दंगल फिल्म के निर्माता आमिर खान को कुश्ती के दावपेच सिखाने वाले रियल कोच गुरुवार को अखाड़े के पहलवानों के साथ उज्जैन के मेट्रो टॉकीज में फिल्म देखेंगे। यह एक स्पेशल शो रहेगा। इसमें कलेक्टर संकेत भोंडवे, निगम सभापति सोनू गेहलोत एवं कांग्रेस के चेतन यादव भी उपस्थित रहेंगे।

शौकीनों में नया जोश
दंगल फिल्म ने पहलवानी के शौकीनों में नया जोश भर दिया है। गुरुवार को मेट्रो टॉकीज में दोपहर 3 से 6 बजे वाले शो में शहर के रियल पहलवान अपने सीनियर कोच के साथ फिल्म का आनंद लेंगे। अन्य लोगों में भी कुश्ती प्रेम जागे और खिलाड़ी इसमें अपना कॅरियर बनाए, इस उद्देश्य से भारतीय कुश्ती टीम के कोच अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल व दंगल में आमिर को कुश्ती ट्रेनिंग देने वाले इंदौर के पहलवान वीरेंद्र नीचित व टीम भी मौजूद रहेगी।




dangal movie real coach come in ujjain and see thi

कुश्ती खिलाड़ी
अवंतिका रेसलिंग ट्रेनिंग एसोसिएशन के गणेश बागड़ी के अनुसार शहर के सभी अखाड़ा खलीफा, कुश्ती खिलाड़ी, पूर्व पहलवानों व कोच इस शो में उपस्थिति होंगे। साथ ही कलेक्टर संकेत भोंडवे, निगम सभापति सोनू गेहलोत एवं पीसीसी सचिव चेतन यादव को भी आने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader