scriptdiabetes treatment: डायबिटीज पेशेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, गेहूं की नई वैरायटी जड़ से खत्म कर देगी शुगर | diabetes treatment food new variety of wheat control sugar level wheat chapati benefits | Patrika News
उज्जैन

diabetes treatment: डायबिटीज पेशेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, गेहूं की नई वैरायटी जड़ से खत्म कर देगी शुगर

diabetes treatment: अगर आप भी डायबीटिक हैं और सोचते थे कि गेहूं की राेटी आपका शुगर लेवल बढ़ा देगी…तो इस खबर ने आपको खुश कर दिया होगा… मध्यप्रदेश के उज्जैन के किसानों ने डायबिटीज रोगियों को बड़ी खुशखबरी दी है कि… नई वैराइटी का गेहूं अब डायबिटीज का ट्रीटमेंट करेगा… आप भी जाने किस वैराइटी के गेहूं की रोटी खाने से जड़ से खत्म हो जाएगी डायबिटीज या शुगर…

उज्जैनFeb 22, 2024 / 12:32 pm

Sanjana Kumar

diabetes_treatment_food_this_new_variety_of_wheat_control_sugar_level_eat_two_chapati_daily.jpg

diabetes treatment: डायबिटीज रोगियों के लिए अब गेहूं की चपाती भी स्वास्थ्यवर्धक होगी। उज्जैन जिले के किसान ने देश की नवीनतम जीडब्ल्यू-513 सहित गेहूं की छह नई किस्मों का सफल परीक्षण किया। इसमें जीडब्ल्यू-513 में डायबिटीज बढ़ाने वाले ग्लूटेन की मात्रा जीरो है तो, प्रोटीन 16 फीसदी ज्यादा है। यही नहीं गेहूं की यह किस्म अत्यधिक गर्मी, सर्दी और बारिश को भी झेल सकेगी।

 

 

उज्जैन के उन्नत किसान अश्विन सिंह चौहान ने उज्जैन में गेहूं की नई किस्मों का सफल परीक्षण किया है। उन्होंने खेत में देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटी से लाए नेजूबेडू तेलंगाना -2194, आईआरआई इंदौर- एचआई 1650, पूसाबकूला-एचआई 1336, एमएसीएस-6768, जीडब्ल्यू-513 तथा सीजी- 1036 गेहूं के बीजों का रोपण किया। गेहूं की इन सभी किस्मों की पहली बार मालवा में बतौर प्रयोग रोपा गया है। इनमें जीडब्ल्यू-513 गेहूं के दूसरी बार मालवा की जमीन पर बेहतर परिणाम आए हैं।

गेहूं – उत्पादन

नेजूबेडू -2194 59.6

एचआई -1650 64.2

एचआई -1636 61.0

एमएसीएस -6768 61.9

जीडब्ल्यू -513 54.6

सीजी -1036 60.4

(क्विंटल प्रति हेक्टेयर)

ये भी पढ़ें : CUET-UG और NEET UG-2024 परीक्षा देने की है तैयारी, तो पढ़ लें ये नया अपडेट

ये भी पढ़ें : गर्भपात का बड़ा कारण बन रहे पुरुष, बच्चों में जन्मजात बीमारियों का खतरा भी बढ़ा

Home / Ujjain / diabetes treatment: डायबिटीज पेशेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, गेहूं की नई वैरायटी जड़ से खत्म कर देगी शुगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो