फेसबुक की यह 7 ट्रिक्स नहीं जानते होंगे आप
Published: Jan 16, 2015 12:12:41 pm
इन ट्रिक्स की मदद से आप अपने फेसबुक पेज पर होने वाली हर एक्टिविटी पर पूरी तरह से कंट्रेाल कर सकेंगे।


जयपुर। फेसबुक पर काम के दौरान कई परेशान करने वाली काफी चीजों को आप बदलना चाहते होंगे।
लेकिन इस बारे में कुछ पता नहीं होने के कारण आप मन मसोस कर रह जाते होंगे। लेकिन अब ऎसा नहीं होगा।
हम आपके लिए फेसबुक फंक्शन के ऎसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने फेसबुक पेज की सेटिंग पर मन चाहे बदलाव कर पाएंगे।
बोल्ड में लिखे फंक्शन को आप नीचे लिखे स्टैप की मदद से पूरा कर सकेंगे।
फेसबुक डाटा डाउनलोड
-फेसबुक पेज के टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद डाउन एरो को प्रेस करें।
-जनरल ऑप्शन क्लिक करें
-डाटा कॉपी डाउनलोड करें
फोटो एलबम मैसेजिंग
-एलबम ओपन करें
-सेटिंग आइकॉन क्लिक करें
-गेट लिंक चूज करें
-लिंक को इमेल करें
लुकबैक वीडियो
फेसबुक डॉटकाम/लुकबैक पर जाकर अपनी अब तक फेसबुक जर्नी का वीडियो देखें। इसे आप जब चाहें तब एडिट भी कर चाहें तो औरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
फेसबुक निक नेम बदलें
टॉप राइट पर डाउन ऎरो क्लिक करें।
जनरल टैब दबाएं।
नेम के आगे एडिट ऑप्शन दबाएं।
ऑप्शनल नेम डालें और उसे सेव करें।
इनकमिंग एप ब्लॉक
टॉप राइट पर डाउन ऎरो क्लिक करें।
सेटिंग टैब दबाएं।
ब्लॉकिंग दबाएं।
स्क्रॉल करें और ब्लॉक किए जाने वाले एप के नाम लिखें।
एप पोस्ट ब्लॉक
टॉप राइट पर डाउन ऎरो क्लिक करें।
सेटिंग टैब दबाएं।
एप्स बटन दबाएं।
जो एप पोस्ट से बाहर चाहते हों उसे चूज करें।
एडिट करें और "ओनली मी" स्टेटस सेट करें।
एक्स फ्रैंड ब्लॉक
टॉप राइट पर डाउन ऎरो क्लिक करें।
सेटिंग टैब दबाएं।
ब्लॉकिंग दबाएं।
ब्लॉक यूजर फील्ड में पर्सन का नाम एंटर करें।