अगर आप धन की कमी, नकारात्मकता, मानसिक तनाव और बीमारी से जूझ रहे हैं तो आप अपने घर से छोटा सा बदलाव करक जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद कई ऐसी चीजें हैं जो की वास्तुदोष उत्पन्न करती हैं। घर पर अगर ये वस्तुएं रखी जाएं तो आपको वास्तुदोष के बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति नकारात्मकता, मानसिक तनाव और बीमारी या दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता। तो इस स्थिति में आपको बताते हैं किन चीजों को घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिये। वरना आपको इसके नुकसान झेलने पड़ सकते हैं...
घर में ना रखें कंटीले पौधे
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी घर में बोनसाई और कंटीले पौधे नहीं लगाने चाहिए। ऐसा करने से घर का वास्तु बिगड़ता है और नकारात्मकता भी फैलती है।
इस दिशा में ना रखें भारी मूर्तियां
वास्तु के अनुसार बताया गया है कि कभी भी अपने घर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भारी मूर्ति नहीं रखनी चाहिये। ऐसा करने से घर के मालिक पर बोझ बढ़ता है और नकारात्म ऊर्जा भी बढ़ती है।
बिस्तर के नीचें ना रखें ये चीज
बिस्तर के नीचे कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे रोग और मानसिक परेशानियां आती हैं। इसलिए हमेशा अपने शयनकक्ष में बेड से जूते चप्पल दूर रखें।
मंदिर में ना रखें ऐसी मूर्तियां
देवी- देवताओं की खंडित मूर्तियों को भी घर में नहीं रखना चाहिए। जितना जल्दी हो सके उनको चलते जल में प्रवाहित कर दें या किसी पेड़ के नीचे रख दें।
इस तरह की घड़ी बनती है मुसीबतों का कारण
बंद और टूटी-फूटी घड़ियों को रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और नेगेटिविटी बढ़ने लगती है। घर में केवल चलती घड़ी को ही रखें।
इस दिशा में अंधेरा लाता है नेगेटिविटी
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अपने घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में कभी अंधेरा नहीं होना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में अंधेरा होने से पैसों की समस्या बढ़ जाती है और तरक्की भी रुक जाती है।