MP Board Result: माशिमं भोपाल का मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ। दोपहर में नागझिरी थाना के करोंदिया गांव में रहने वाली बालिका को पता चला कि वह इस बार भी 10वीं में फेल हो गई तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया...।
MP Board Result: माशिमं भोपाल का मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ। दोपहर में नागझिरी थाना के करोंदिया गांव में रहने वाली बालिका को पता चला कि वह इस बार भी 10वीं में फेल हो गई तो 50 फूट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। बालिका की बहन ने कुएं में कूदता देख गांव वालों को सूचना दी। इसके बाद गांव वाले और गौताखोर ने करीब 5 घंटे मशक्कत कर उसके शव को कुएं से बाहर निकाला।
नागझिरी पुलिस ने बताया कि प्रियंका 16 पिता मोहनलाल शंकरपुर करोंदिया 10वीं(MP Board Result) की छात्रा थी। परिवार वालों से पता चला कि मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम जारी हुए थे।जिसमें वह फेल हो गई। यह फेल होने का उसका दूसरा साल था, बीते साल भी वह 10वीं में फेल हो गई थी।
रिजल्ट आने के बाद वह जैसे ही कुएं में कूदी तो उसकी छोटी बहन कोमल ने उसे देखा था। उसके रिश्तेदार रोशन ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रियंका को कुएं से निकालने की कोशिश की लेकिन कुएं की गहराई ज्यादा होने से उन्हें शव नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलि ने गोताखोरों को बुलाया करीब पांच घंटे बाद शव मिल पाया। पुलिस ने बताया कि बालिका के पिता किसान है और वे 6 भाई बहन थे।