12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में डिस्पोजल रखना पड़ गया भारी, नगर निगम ने कर दी यह कार्रवाई

कैटर्स पर किया 2 हजार का जुर्माना

2 min read
Google source verification
patrika

Failure,000,Nagar nigam ujjain,keep,caters,

जोन छह अंतर्गत दो होटल प्रबंधन सहित कुल 18 हजार रुपए का अर्थदंड, सभी को समझाइश-डिस्पोजल उपयोग ना करें, होटल प्रबंधन पर ऑन साइट कंपोस्टिंग नहीं करने पर 5 हजार रुपए का अर्थदंड
उज्जैन। शादी समारोह में डिस्पोजल उपयोग करना व करवाना संबंधितों को भारी पड़ रहा है। रविवार को इंदौर रोड रिंग रोड स्थित होटल में आयोजित विवाह के सहभोज में डिस्पोजल पाए जाने पर निगम टीम ने श्रीजी सर्विस कैटर्स के संचालक पर 2 हजार रुपए का जुर्माना किया। वहीं होटल प्रबंधन पर ऑन साइट कंपोस्टिंग नहीं करने पर ५ हजार रुपए का अर्थदंड लगाया, इसी तरह केजीसी सेलिब्रेशन पर भी ये नहीं होने पर 5 हजार रुपए अर्थदंड वसूल किया। टीम ने इनके सहित नानाखेड़ा क्षेत्र में भ्रमण कर कुल 18 हजार रुपए के चालान बनाए।
नगर निगम ने शहर में डिस्पोजल के विक्रय, उपयोग व भंडारण पर प्रतिबंध लगाया है। इसका उल्लंघन करने पर अब संबंधितों पर चालानी कार्रवाई हो रही है। जोन 6 के निरीक्षक अजय दावरे, दरोगा विजय बाली ने होटलों में जांच की। जहां डिस्पोजल उपयोग व तय मापदंड अनुरूप गीले कचरे से खाद बनते नहीं मिली वहां भी जुर्माना लगाया गया।
स्वास्थ्य शिविर में 375 लोगों का परीक्षण
उज्जैन. लायंस क्लब शिप्रा एवं अरिहंत मेडीकेयर की ओर से गीता कॉलोनी बुधवारिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें इंदौर के 8 और उज्जैन के 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 375 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक पारस जैन एवं सुशील गिरिया के आतिथ्य में हुआ। डॉ. पुष्पेंद्र जैन के नेतृत्व में बीएमडी, शुगर, डायबिटीज, ईसीजी, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की जांच भी नि:शुल्क की गई। शिविर में लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा के अध्यक्ष पारुल शाह एवं सचिव दीपक राजवानी का सहयोग रहा। इस अवसर पर हेमंत मेहता, एसके सिंह, हंसा राजवानी, प्रवीण खंडेलवाल, पद्माकर मुले, सरबजीत सिंह, हेमंत मेहता, प्रिया शाह, वैभव शाह, मनोज जैन, चित्रा जैन उपस्थित थे। आभार डॉ. परिधि जैन ने माना।