उज्जैन

देखते ही देखते कैनवास पर उतर आया गोपाल मंदिर

पांच दिवसीय उज्जयिनी की महिमा का चित्रांकन शिविर में बच्चे सीख रहे नया आर्ट

less than 1 minute read
May 18, 2023
पांच दिवसीय उज्जयिनी की महिमा का चित्रांकन शिविर में बच्चे सीख रहे नया आर्ट

उज्जैन. इन दिनों शहर में कुछ कलाकारों को लाइव पेंङ्क्षटग करते हुए देखा जा सकता है। ये कलाकार हूबहू कलाकृति कैनवास पर उकेर रहे हैं। देखने वाले दंग रह जाते हैं। गोपाल मंदिर, सती माता औरcanvas
Gopal Mandir
glory of ujjayini
Sati Mata
Ramghat जैसे अनेक स्थानों को तल्लीनता से लाइव पेंङ्क्षटग बनाते कलाकारों को देखा जा सकता है।
त्रिवेणी कला संग्रहालय में पांच दिवसीय कार्यक्रम उज्जयिनी की महिमा का चित्रांकन शिविर 15 से 19 मई तक आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिवस में ही इस शिविर में उज्जैन के लगभग 60 से 70 स्थानीय बच्चों, शिप्रा आर्ट कॉलेज तथा विक्रम विवि के अलावा अलग-अलग प्रान्तों से आए विद्यार्थियों द्वारा इस शिविर में सहभागिता की जा रही है।
बच्चों को नए आयाम सीखने को मिल रहे
इस शिविर को पर्यटकों द्वारा भी आयोजन व चित्रकारी को सराहा जा रहा है। स्थानीय बच्चों को नए आयाम सीखने को मिल रहे हैं। त्रिवेणी की ओर से इस आयोजन में नि:शुल्क रूप से प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जा रहा है एवं बच्चों को शीट व एक समय का स्वल्पाहार व्यवस्था दी जा रही है।
कलाकारों के नाम
1. सौरभ कैथवास
1 अमोल पवार , मुंबई
2 विवेकप्रभु केलुसकर, मुंबई
3 अनुराग मेहता , उदयपुर
4 मिङ्क्षलद भांजी, पुणे
5 स्वपन तरफदार , इंदौर
6 मनीष शर्मा, रायपुर

Published on:
18 May 2023 02:19 am
Also Read
View All

अगली खबर