
भोपाल. मान्यता है कि कलयुग में सभी देवताओं में हनुमानजी बहुत ही जल्द प्रसन्न होने वाले देव हैं। उनकी कृपा जिस भी व्यक्ति पर होती है, वह जीवन में सुखी समृद्ध रहता है। राम भक्त हनुमान जी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे इसके लिए आपको मन, वचन और कर्म से पवित्र रहना होता है।
यदि जीवन में सत्य बोलेंगे, किसी भी प्रकार का नशा न रहेंगे, शाकाहारी भोजन करेंगे और अपने माता पिता का सम्मान करेंगे तो बजरंगबली की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी। जिस घर में भगवान राम की आराधना होती है वहां सहज ही हनुमानजी की कृपा प्राप्त होने लगती है। इसके साथ कुछ जरूरी बातें जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जिनसे आपको माता अंजनी के पुत्र और केशरीनंदन की कृपा प्राप्त हो सके। वे जरूरी बातें हैं......
यहां पर फोटो कभी न लगाएं
मान्यता है कि हनुमान जी की फोटो को कभी भी उत्तर दिशा में नहीं लगाना चाहिए। हनुमान जी की फोटो में उनका मुख हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए ही होना चाहिए। रामभक्त हनुमानजी की फोटो घर के लिए हमेशा बैठी मुद्रा में लाल रंग की होनी चाहिए। मान्यता है कि दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी का चित्र इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। वही हनुमानजी का चित्र लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली सारी नाकारात्मक शक्तियां समाप्त हो जाती हैं। घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है।
फोटो यहां पर भी न लगाएं
अगर आप घर में बरकत चाहते हैं तो कभी भी घर के बेडरुम में हनुमान जी की फोटो नहीं लगाएं। हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी है इसलिए शयन कक्ष में उनकी फोटो नहीं लगा जाती है। हनुमानजी का आह्वान पूरे मन में भक्तिभाव के साथ करने से कुछ समय बाद ही जीवन में चमत्कार देखने को मिल जाता है।
Published on:
26 Dec 2021 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
