25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहरवासियों पर चढ़ा होली का रंग, बच्चों ने किया धमाल

Ujjain News: होली के अवसर पर रंग-गुलाल और मस्ती सभी ओर छाई रही। सुबह से ही एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाए जाने का दौर शुरू हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Holi colors on city dwellers, children rocked

Ujjain News: होली के अवसर पर रंग-गुलाल और मस्ती सभी ओर छाई रही। सुबह से ही एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाए जाने का दौर शुरू हो गया।

उज्जैन. होली के अवसर पर रंग-गुलाल और मस्ती सभी ओर छाई रही। सुबह से ही एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाए जाने का दौर शुरू हो गया। शहरवासियों पर दोपहर बाद रंग का सुरूर चढ़ा, वहीं बच्चों ने सुबह से ही एक-दूसरे को रंग लगाने और धमाल करना शुरू कर दिया था। कई क्षेत्रों में समाज की परंपरागत गेर भी निकाली गई, जिन घरों में किसी की मृत्यु हुई हो, वहां जाकर रंग डाला गया।

एक-दूसरे को रंगने लगाते रहे दौड़
बच्चों ने सुबह से ही होली खेलना शुरू कर दिया था। होली के लिए उन्होंने पहले से ही तैयारी कर ली थी। तड़के जैसे ही होलिका का दहन हुआ, वैसे ही बच्चों में रंग-गुलाल के साथ होली खेलने का उत्साह शुरू हो गया। एक-दूसरे को रंग लगाने के लिए दौड़ लगाई और खूब धमाल किया।

घरों में बने परंपरागत व्यंजन
होली के अवसर पर घरों में महिलाओं ने गुजिया, पपड़ी, बेसनचक्की, गुलाब जामुन और अन्य कई परंपरागत व्यंजन बनाए। इस दिन लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर उन्हें होली की बधाई देने पहुंचे। शहर में कई स्थानों पर सामूहिक होली मिलन समारोह के आयोजन भी किए गए।

अब रंगपंचमी पर मचेगी जमकर होली
शहर में होली के बाद अब रंगपंचमी पर जमकर होली खेली जाएगी। सबसे व्यस्ततम क्षेत्र देवासगेट बस स्टैंड पर बड़ा कढ़ाव लगाया जाएगा, जो कि रंग से भरा होगा। इस दिन जो भी इधर से गुजरेगा, उसे कढ़ाव में डाला जाएगा। साथ ही मालीपुरा क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर फव्वारे लगाए जाएंगे। डीजे बजेगा और हुरियारों की टोली नाचते-गाते हुए धमाल मचाएगी।