दम बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले उबलते पानी में बासमती चावल डालें। थोड़े पकने के बाद निकाल लें। इसके बाद एक कढ़ाही में लहसुन-अदरक का पेस्ट और हींग का तड़का लगाए। अब इसमें काजू, मगज के बीज और टमाटर से तैयार ग्रेवी डालें। फिर इसमें गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, हरी मिर्च और पनीर डालकर थोड़ा पकाएं। इसमें रेगुलर मसालों के साथ ही गरम मसाला भी डालें। इसके बाद तैयार सब्जी को एक प्लेट में फैला लें। इसके ऊपर पहले से तैयार चावल की परत चढ़ाएं। इसके ऊपर फ्राय किए हुए प्याज और शिमला मिर्च डालकर गरम मसाला छिड़कें। थोड़ा सा बटर भी डालें। अब दूसरी प्लेट से इसे ढंक दें और 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव ओवन में रख दें। माइक्रोवेव नहीं है तो गैस का ओवन या फिर स्टीमर का प्रयोग भी कर सकते हैं। जब मसालों की महक आने लगे तब प्लेट निकालें। अब धनिये और नींबू से सजाएं। सलाद और पापड़ के साथ गरमागर्म परोसे।