15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानव कंकाल की थी सूचना, निकली बंदर की खोपड़ी

नाले से कंकाल को निकलवाया। क्षेत्रवासी बच्चे का बता रहे थे। एफएसएल अधिकारी ने भोपाल फोरेंसिक विशेषज्ञ को वाट्सएप पर भेज दिया। चंद मिनट में समाधान हो गया, विशेषज्ञ ने कहा बंदर का कंकाल है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Sep 02, 2016

Human skeleton was reported, monkey skulls belonge

Human skeleton was reported, monkey skulls belonged

उज्जैन. माधवनगर थाना क्षेत्र के देसाईनगर में गुरुवार सुबह मानव कंकाल की सूचना पर पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। टीआई से लेकर एफएसएल टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई। नाले से कंकाल को निकलवाया। क्षेत्रवासी उसे किसी बच्चे का कंकाल बता रहे थे।

एफएसएल अधिकारी ने मोबाइल से फोटो लिया और भोपाल फोरेंसिक विशेषज्ञ को वाट्सएप पर भेज दिया। चंद मिनट में उनकी समस्या का समाधान हो गया जब विशेषज्ञ ने कहा मानव नहीं बल्कि बंदर का कंकाल है। देसाईनगर क्षेत्र में संतानेश्वर महादेव मंदिर के समीप नाले में क्षेत्र के लोगों ने कंकाल देखा।

पुलिस को सूचना दी
बारिश के चलते कहीं से बहकर आए कंकाल को लेकर यहीं कहा जा रहा था कि किसी बच्चे का है। पुलिस को सूचना दी गई। माधवनगर टीआई एमएस परमार, उपनिरीक्षक विजय सनस, एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक भी घटना स्थल पर पहुंच गए। कंकाल की जांच करने पर भोपाल फारेंसिक विभाग के विभाग विशेषज्ञ डॉ. बड़कुर्र ने इसकी पुष्टि कर दी कि उक्त कंकाल बंदर का है। हालांकि पुलिस ने जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर कंकाल का पोस्टमार्टम भी करवाया। एफएसएल अधिकारी नायक ने कहा कि पीएम रिपोर्ट से और सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

image