बारिश के चलते कहीं से बहकर आए कंकाल को लेकर यहीं कहा जा रहा था कि किसी बच्चे का है। पुलिस को सूचना दी गई। माधवनगर टीआई एमएस परमार, उपनिरीक्षक विजय सनस, एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक भी घटना स्थल पर पहुंच गए। कंकाल की जांच करने पर भोपाल फारेंसिक विभाग के विभाग विशेषज्ञ डॉ. बड़कुर्र ने इसकी पुष्टि कर दी कि उक्त कंकाल बंदर का है। हालांकि पुलिस ने जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर कंकाल का पोस्टमार्टम भी करवाया। एफएसएल अधिकारी नायक ने कहा कि पीएम रिपोर्ट से और सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।