बिल्कुल सही बात है। कई बड़े अंडर ग्राउंड संगठन हैं, जिनके सरगना मेरे शिष्य हैं। जैसे उल्फा, मिजो, नागा, बोडो, हुर्रियत व अन्य। इन संगठनों के कमांडरों से मेरी बात भी होती है। हम धर्मगुरु हैं, हमारा काम लोगों को सही राह दिखाना है। वे भी धर्म ज्ञान लेते हैं। मैं उन्हें सही रास्ते पर चलने की सलाह देता हूं।