Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहनों के खाते में 1543.16 करोड़ रुपए किए गए हैं।
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन से सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खाते में 1250-1250 रुपए ट्रांसफर किए हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर 27वीं किस्त में बहनों के खाते में पैसे बढ़कर आएंगे।
सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि आज 1.27 करोड़ बहनों के खाते में 1543.16 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। रक्षाबंधन के पहले बहनों के खाते में 1250 रुपए के साथ 250 रुपए अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बहन एक घर मायका और दूसरा घर ससुराल को धन्य बनाती है। जब हमने लाड़ली बहना योजना चालू की। जबकि ये कांग्रेस के लोग थे, इन्होंने एक कौड़ी भी नहीं दी। जब बहनों को देने की योजना आई तो ये चुनाव से पहले छाती पीट-पीट कर कह रहे थे कि पैसा कहां से लाओगे। लुटा दिया। हम कह रहे हैं कि बहनों के लिए खजाना लुटाने की बारी आएगी तो पीछे नहीं हटेंगे।