Mahakaleshwar Bhakt Niwas Booking : महाकाल के भक्तों से लाखों की ठगी। भक्त निवास में बुकिंग के नाम ऐंठे गए लाखों रूपए। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अबतक 7 फर्जी वेबसाइटों के डोमेन बंद कराए।
Mahakaleshwar Bhakt Niwas Booking :मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल के दरबार में आने वालो भक्तों से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ट्रस्ट के पास शिकायतें आने के बाद इस हैरान कर देने वाले फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।
आरोप है कि, बदमाशों ने 'श्री महाकाल भक्त निवास' की फर्जी वेबसाइट से एडवांस बुकिंग कर कई भक्तों से लाखों रुपए ऐंठे हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक ऐसी 7 वेबसाइट चिह्नित कर उनके डोमेन बंद कराए हैं। वहीं, माना जा रहा है कि अभी और भी कई ऐसी फर्जी वेबसाइटें गूगल पर हैं, जो महाकाल भक्तों को ठगी का शिकार बना रही हैं।
मामले को लेकर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि, ठगी ये मामला सामने आने के बाद साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच कर इनके सर्वर, डोमेन रजिस्ट्रेशन ट्रैक किए। ठगी की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने महाकाल मंदिर समिति जैसी फर्जी साइट बनाई। इनसे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को रुकने के लिए कमरे दिलाने के नाम एडवांस बुकिंग कराई जाती थी। उज्जैन पहुंचने पर श्रद्धालु को ठगी के बारे में पता चलता है।