उज्जैन

महाकाल आने वालों को 13 मंदिरों के भी दर्शन कराएगी स्पेशल बस, ऐसे होगी बुकिंग

उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, कोविड काल में बंद हो गई थी ऊज्जैन दर्शन बस सेवा…। फिर शुरू हुई…।

उज्जैनNov 29, 2021 / 02:14 pm

Manish Gite

उज्जैन। महाकाल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह अच्छी खबर है। उन्हें महाकाल दर्शन के साथ ही उज्जैन के 13 प्रमुख मंदिरों के दर्शन का भी मौका मिलेगा। उज्जैन दर्शन बस सेवा के जरिए श्रद्धालु 100 रुपए के टिकट में 13 प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे।

उज्जैन दर्शन बस में 30 यात्री सफर कर सकेंगे। इसका किराया 100 रुपए प्रति यात्री लगेगा, वहीं बच्चों के लिए 50 रुपए टिकट तय किया गया है। रविवार को उज्जैन दर्शन बस सेवा का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया। यह बस दिनभर में सिर्फ एक फेरा लगाएगी।

 

कोरोनाकाल के पहले से बंद हुई इस बर को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ व अन्य अतिथियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई गई। यह बस महाकाल मंदिर से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। शहर के 13 प्रमुख स्थलों को घुमाने के बाद शाम 5 बजे यह यात्रा खत्म होगी।

 

इस बस के जरिए बड़ा गणेश, हरसिद्धि, क्षिप्रा तट, सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ, सिद्धनाथ, कालभैरव, गढ़कालिका, भृर्तहरि की गुफा, चिंतामन गणेश, शनि मंदिर, जंतर-मंतर, रामघाट धार्मिक स्थानों पर जा सकेंगे। महाकालेश्वर मंदिर के निर्गम द्वार पर इस बस की टिकट बुकिंग की जाएगी। यह बुकिंग 1 दिन पहले की जाएगी। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से यह बस सेवा शुरू की गई है।

Home / Ujjain / महाकाल आने वालों को 13 मंदिरों के भी दर्शन कराएगी स्पेशल बस, ऐसे होगी बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.