
Mahakaleshwar Mandir Ujjain Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain
उज्जैन. मालवा के अहम धार्मिक नगर उज्जैन में श्रावण माह की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इस बार भी कोरोनाकाल की पाबंदियों के बीच भक्तों को शिव की आराधना करना पड़ेगी। उज्जैन में प्रभारी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने धारा 144 के तहत नएआदेश जारी किए है। इसके तहत श्रावण मास में निकलने वाली कावड़ यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
अन्य जिलों से भी कावड़ यात्री नहीं आए इसके लिए भी कलेक्टरों को पत्र लिखेंगे। वहीं जिला प्रशासन ने एक अन्य निर्णय में श्रावण मास में बाबा महाकाल की निकलने वाली सवारी पिछले वर्ष की तरह छोटे रूट (हरसिद्धि मार्ग) से ही निकाली जाएगी। इस दौरान प्रयास होंगे की लोगों की भीड़ एकत्र न हो। जिला प्रशासन ने धर्मस्थलों पर 50 से ज्यादा लोगों को एक समय में मौजूद रहने पर भी रोक लगा दी है।
मंदिरों में दर्शन तो होंगे लेकिन किसी तरह के आयोजन या बड़ी संख्या में एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रभारी कलेक्टर के मुताबिक धारा 144 के तहत पूर्व में ही किसी धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन पर पहले ही रोक लगा रखी है। दरअसल आने वाले दिनों में गुरु पूर्णिमा के चलते मंदिरों में भीड़ न हो इसके चलते भी यह निर्णय लिया गया है।
Published on:
23 Jul 2021 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
