scriptआखिरी वक्त तक नहीं छोड़ा मां का हाथ, मां के साथ ही विदा हुआ दस साल का मासूम बेटा | Datia Mother Son Story Mother Son Love Story Datia | Patrika News

आखिरी वक्त तक नहीं छोड़ा मां का हाथ, मां के साथ ही विदा हुआ दस साल का मासूम बेटा

locationदतियाPublished: Jul 21, 2021 05:22:52 pm

Submitted by:

deepak deewan

दोनों की एक साथ मौत , मां—बेटा मरकर भी जुदा नहीं हुए।

Datia Mother Son Story Mother Son Love Story Datia

Datia Mother Son Story Mother Son Love Story Datia

दतिया। मां—बेटे के प्यार भरे रिश्ते की इससे बड़ी भला और क्या मिसाल होगी! करंट लगने से मां को तड़पता देख महज दस साल का मासूम बेटा उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा। वह अपनी मां से लिपट गया पर खुद भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की एक साथ मौत हो गई, मां—बेटा मरकर भी जुदा नहीं हुए। बेटे ने आखिरी वक्त तक मां का साथ नहीं छोड़ा।
कांग्रेस ने बदले एमपी के तीन जिलाध्यक्ष, इन नेताओं को सौंपी कमान

शहर में मंगलवार रात को एक दुखद हादसा हो गया। इस हादसे में मां—बेटे की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के होमगार्ड कॉलोनी के पास घटी। मां—बेटे की दुखद मौत से इलाके में मातम पसर गया है।
पेगासस जासूसी मामले में राजनैतिक घमासान, कमलनाथ ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 35 वर्षीय सीमा पत्नी वीरेंद्र वंशकार व 10 वर्षीय राजा पुत्र वीरेंद्र वंशकार की मौत हुई है। दोनों की मौत करंट लगने से हुई। जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन मकान के पिलर में अचानक करंट आ गया जिसमें चिपकने से मां बेटे की मौत हो गई।
पहले दुल्हन के प्रेमी को गोली मारी, फिर दूल्हे ने लिए सात फेरे

घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की रात करीब 9 बजे सीमा अपने निर्माणाधीन मकान के पिलर के पास खड़ी थी। तभी लोहे के पिलर में अचानक करंट आ गया जिससे वे करंट की चपेट में आ गईं। मां को करंट लगता देख उनका दस साल का बेटा राजा उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़ा। वह भी करंट की चपेट में आ गया।
शिवराज का आरोप- कांग्रेस का जासूसी का इतिहास, यूपीए सरकार में हर माह टेप किए जाते थे 9000 फोन कॉल्स

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मां—बेटे को जिला अस्पताल भेजा। यहां डाक्टर्स ने मौत की पुष्टि की और मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो