14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौलाना साहब का ‘पाकिस्तानी प्रेम’, सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया आपत्तिजनक वीडियो

MP News: मौलाना तुरब अली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

(फोटो सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

MP News: एमपी के उज्जैन जिले में महिदपुर नगर के एक मौलाना तुरब अली के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। यह कार्रवाई अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत के दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर की है।

पाक मौलानाओं की वीडियो किया साझा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौलाना तुरब अली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं। इनमें पाकिस्तानी मौलानाओं द्वारा गाय की कुर्बानी से जुड़ी धार्मिक बातें कही गई थीं। इन वीडियो को लेकर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया गया है।

प्रजापत ने इस संबंध में महिदपुर थाना प्रभारी को एक आवेदन पत्र सौंपा, साथ ही विवादित वीडियो की पेनड्राइव भी पुलिस को उपलब्ध कराई। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि मौलाना के सोशल मीडिया अकाउंट पर अन्य विदेशी मौलवियों की सामग्री भी जांच के दायरे में लाई जाए।

ये भी पढ़ें: एमपी के इस शहर में बनेंगी 11 नई सड़कें, शहरों से कनेक्ट होंगे 50 गांव

एफआइआर के बाद पुलिस की दबिश

पुलिस ने आइपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मौलाना तुरब अली के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। एफआइआर के बाद महिदपुर पुलिस ने उनके निवास पर दबिश दी, लेकिन वे फरार पाए गए। फिलहाल पुलिस संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

नरेंद्र बहादुर प्रताप सिंह परिहार, थाना प्रभारी महिदपुर का कहना है कि अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत ने आवेदन दिया है जिस पर महिदपुर के मौलाना द्वारा पाकिस्तान की वीडियो को वायरल करने की शिकायत की गई है। इसको लेकर पुलिस ने मौलाना पर एफआइआर दर्ज कर ली है। अभी मौलाना फरार है। जल्द ही उसे गिरतार कर लिया जाएगा।