
Patrika,Dandiya festival,cosmos mall,mega event,human welfare society,navratri 2018,
उज्जैन. नवरात्र में मां की आराधना के साथ पत्रिका और पानबहार लेकर आए हैं डांडिया महोत्सव। 12, 13 और 14 अक्टूबर को होटल अंजूश्री में हो रहे इस मेगा इवेंट को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है, जो शुक्रवार को गरबा ट्रेनिंग के लिए शुरू हुए पंजीयन में देखने को मिला। पहले दिन दर्जनों लोग पत्रिका कार्यालय पहुंचे और डांडिया ट्रेनिंग के लिए पंजीयन करवाया।
महोत्सव में पार्टिसिपेंट्स करने वालों को गरबा टे्रनर स्टेप अप डांस एकेडमी के राज पाठक द्वारा बारिकी से प्रशिक्षित कर कई एेसी नई स्टेप्स सिखाई जाएंगी, जो अमूमन अन्य गरबों में नजर नहीं आती है। यही कारण है कि इस बार के गरबा महोत्सव में न सिर्फ गरबों की जोरदार धूम मचेगी बल्कि दर्शकों को भी बहुत कुछ नया व आकर्षक देखने का मिलेगा।
सीमित संख्या, रजिस्टे्रशन शुरू
गरबा महोस्तव में गरबे के लिए 6, घटकर्पर मार्ग स्थित ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी और कॉसमॉस मॉल में ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक 6 बैच में चलेगा। मिक्सड बैच का समय दोपहर 2 से 3.30 व 8 से 8.45 बजे और महिला बैच शाम 7 से 7.45 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण के लिए सीमित संख्या में आवेदकों का चयन होगा। यह चयन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन सुबह 10 से शाम 8 बजे तक फ्रीगंज स्थित पत्रिका कार्यालय पर हो रहे हैं। ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के लिए सिंगल पाॢटसिपेट के 300 व कपल्स के 500 रुपए का प्रशिक्षण शुल्क निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8770984492, 7724904020, 9057531475 पर संपर्क कर सकते हैं।
ट्रेनिंग के लिए नि:शुल्क पास
गरबा ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने वालों को खास सौगात भी दी जा रही है। सभी ट्रेनिज को फ्री पासेस दिया जाएगा। साथ ही होटल अंजूश्री की ओर से 100 रुपए का फूड वाउचर भी नि:शुल्क मिलेगा।
तीन दिवसीय देवी की आराधना
नवरात्र में मां की तीन दिवसीय आराधना होटल अंजूश्री में होगी। पत्रिका और पानबहार के डांडिया महोत्सव में 12, 13 और 14 अक्टूबर को हो रहे इस मेगा इवेंट को लेकर शहरवासियों में खास उत्साह देखा जा रहा है, गरबा ट्रेनिंग के लिए पंजीयन भी शुरू हो गए हैं। पहले ही दिन बड़ी संख्या में गरबा खेलने वाले पत्रिका कार्यालय पहुंचे और डांडिया ट्रेनिंग के लिए पंजीयन करवाया।
Published on:
15 Sept 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
