उज्जैन

MP News: महाकाल मंदिर में बड़ी कार्रवाई, भक्तों के निक्कर उतरवाए

MP News: महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में बड़ी कार्रवाई की गई है। बाबा महाकाल के नाम के कपड़े पहनने वाले भक्तों के निक्कर उतरवाए गए हैं।

less than 1 minute read
Aug 16, 2024

MP News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है। कई भक्त महाकाल के नाम और त्रिपुंड छपे हुए निक्कर पहनकर दर्शन करने पहुंचे थे। जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें रोक लिया और निक्कर उतरवा लिया। इसके साथ ही हिदायत दी गई है कि मंदिर में इस प्रकार के कपड़े पहनकर प्रवेश न करें।

महाकाल मंदिर में उतरवाए गए भक्तों के कपड़े


महाकाल मंदिर में 12 से ज्यादा भक्तों के कपड़े उतरवाए गए। इन भक्तों ने बाबा महाकाल के नाम का निक्कर यानी चड्ढा पहना हुआ था। जिसपर महाकाल लिखा हुआ था और त्रिपुंड भी बने हुए थे। मंदिर में मौजूद कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शुक्रवार सुबह से ही ऐसे लोगों को रोका था।

पहले भी विरोध कर चुके हैं पुजारी


महाकाल मंदिर में लिखे हुए कपड़े पहनकर प्रवेश का पुजारी पहले भी विरोध दर्ज करा चुके हैं। मंदिर में इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है। मंदिर में काफी समय से ड्रेस कोड लागू करने की मांग होती रही है। आए दिन देखने में आता रहता है कि पुरुष छोटे-छोटे निक्कर पहनकर मंदिर में प्रवेश करते हैं।

Updated on:
16 Aug 2024 02:23 pm
Published on:
16 Aug 2024 02:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर