6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

भाजपा सांसद ने ऑफिस के बाहर लगाया बोर्ड, लिखा- ट्रांसफर के लिए संपर्क न करें…

MP News: मध्यप्रदेश में जब से नई तबादला नीति लागू हुई है। तभी से जनप्रतिनिधियों के यहां अनुशंसा पत्र के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरु हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
anil firojiya

MP News: मध्यप्रदेश में तबादला नीति यानी ट्रांसफर पॉलिसी लागू होने के बाद से विधायकों और सांसदों के यहां अनुशंसा पत्र के लोगों की भारी भीड़ लगनी शुरु हो गई। इसके चलते उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने दफ्तर के बाहर एक बोर्ड लगा दिया है। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि ट्रांसफर के लिए संपर्क न करें।

दरअसल, 29 अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में तबादला नीति पर मुहर लगा दी गई थी। जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी 2025 जारी कर दी है। इसमें विभाग 30 मई तक कर्मचारियों का ट्रांसफर कर सकेगा। इसके बाद ट्रांसफर नहीं हो सकेंगे। पॉलिसी लागू के बाद से ही लोग बड़ी संख्या में अनुशंसा पत्र बनवाने के लिए नेताओं में यहां पहुंच रहे हैं।

सांसद फिरोजिया ने दफ्तर के बाहर लगवाए बोर्ड


सांसद अनिल फिरोजिया अपने कार्यालय में 2 बोर्ड लगाए हैं। जिसमें लिखा था कि 'कृपया शस्त्र लायसेंस के लिए संपर्क न करें।' इसके बाद अब सांसद ने दूसरा बोर्ड लगाया है। जिसमें उन्होंने अपने कार्यालय पहुंचने वाले लोगों से कहा है कि 'कृपया स्थानांतरण के लिए संपर्क न करें।'