
MP News: सिंहस्थ-2028 की तैयारियां को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण का काम शुरु हो गया है। जिसके लिए सेंट्रल मार्किंग का काम पूरा हो चुका है। सड़क मार्ग के बीच में आने वाले मकानों और दुकानों की मार्किंग कर ली गई है। साथ ही खाली करने का नोटिस भी दिया गया है।
दरअसल, नगर निगम की टीम के द्वारा कोयला फाटक से कंठाल चौराहा से गोपाल मंदिर और बियावानी से तेलीवाड़ा होते हुए सड़क की नपाई कर बीच में आने वाले मकानों और दुकानों में मार्किंग कर दी गई है। इसमें प्रभावित भवन और भू-स्वामियों को जगह खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं।
सोमवार को कलेक्टर रौशन सिंह, निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक प्रस्तावित चौड़ीकरण मार्ग का निरीक्षण किया।
बता दें कि, कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 1200 मीटर लंबा मार्ग है। इस मार्ग की चौड़ाई 6 से 8 मीटर है। चौड़ीकरण के बाद ये 18 मीटर लंबी हो जाएगी। चौड़ीकरण का काम साढ़े 14 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। जिसमें दो साल का समय लग सकता है।
Published on:
19 May 2025 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
