16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में पहली बार…उज्जैन में दिया वृक्षों को नया जीवन

निगम ने फ्रीगंज में वृद्ध वृक्ष को सीमेंट की जकडऩ से निकाल किया सौंदर्यीकरण, पेड़ के ओटले पर पक्षियों के दाने-पानी के लिए रखे पात्र, वृक्ष पर बच्चे का फोटो भी उंकेरा

2 min read
Google source verification
निगम ने फ्रीगंज में वृद्ध वृक्ष को सीमेंट की जकडऩ से निकाल किया सौंदर्यीकरण

पेड़ के ओटले पर पक्षियों के दाने-पानी के लिए रखे पात्र, वृक्ष पर बच्चे का फोटो भी उंकेरा

उज्जैन। शहर में सीमेंट की जकडऩों में फंसे वृक्ष अब मुक्त होने लगे हैं। शहर में फ्रीगंज में पहले वृक्ष को सीमेंट से मुक्त कर इसके चारों ओर कच्चा चबुतरा बनाकर संवारा गया है। इसके पास पक्षियों के दाने-पानी के लिए सकोरे रखे है तो वृक्ष को सहेजने का संदेश देते बच्चे का फोटो भी उंकेरा गया है । खास बात यह कि एक वृक्ष मित्र भी बनाया है, जो इसकी देखभाल भी करेगा।
निगम ने फ्रीगंज में शंकु मार्ग पर स्थित पेड़ का नया जीवन दिया है। निगम के उद्यान विभाग ने वृक्ष के आसपास के सीमेंटीकरण को हटाकर करीब एक फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा किया है। इसके बाद करीब डेढ़ से दो फीट उंचा चबुतरा बनाकर इसमें मिट्टी डाली है। ऐसे में अब इस पेड़ पर बारिश का पानी जड़ों तक आसानी से पहुंच पाएगा। वहीं पेड़ को गले लगाते बच्चे का फोटो भी उंकेरा गया है। जो पेड़ को बचाने और उससे पे्रम करने का संदेश दे रहा है। निगम ने इस पेड़ के आगे भी देखभाल के लिए वृक्ष मित्र बनाकर उसका नाम भी चस्पा किया है। वृक्ष मित्र के रूप में इस पेड़ की जिम्मेदारी राकेश गर्ग ने ली है। गर्ग का कहना है कि उनके घर के सामने ही पेड़ है, ऐसे में अब इसका समय-समय पर ध्यान देेंगे। बता दें कि पत्रिका की पहल के बाद ही निगम पेड़ों को सहेजने को लेकर कवायद शुरू की है।
पेड़ के पास रहने वाले रखेंगे ध्यान
निगम की योजना है कि वृक्षों को सहेजने और इसके आसपास चबूतरे बनाने के अभियान में आम लोग भी सहभागिता करें। उद्यान विभाग की उपयंत्री विद्युरानी कौरव का कहना है कि वे पेड़ के आसपास रहने वाले लोगों को इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित कर रही है। निगम के संसाधन कम है्र ऐसे में लोग चबूतरे निर्माण में सहयोग ्रलेंगे।
आयोजन कर पेड़ का किया अनावरण
निगम द्वारा फ्रीगंज में संवारे गए पेड़ का कार्यक्रम कर अनावरण किया गया। इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, उद्यान विभाग प्रभारी शिवेंद्र तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद अनिल गुप्ता सहित अन्य रहवासी मौजूद थे।
इनका कहना
शहर में वृद्ध वृक्षों को सहेजने का अभियान शुरू किया है। फ्रीगंज में पहले वृक्ष का अनावरण किया है। आने वाले दिनों में अन्य पेड़ों को भी इसी तरह सहेजेेंगे।
- शिवेंद्र तिवारी, प्रभरी, उद्यान विभाग