उज्जैन के माउंटेनर अमन मिश्रा ने हाल ही लेह के सबसे ऊंचे पर्वत (6 हजार 123 मीटर) स्टॉक कांगरी पर सिंहस्थ का प्रचार-प्रसार किया था। सिंहस्थ ब्रांडिंग के लिए मिश्रा हिमाचल स्थित पीर पंजाल रेंज के फ्रेंडशिप पीक पर भी चढ़ाई करने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से वहां नहीं जा सके। मिश्रा की पहल पर अब उनके साथी माउंटेनर 27 वर्षीय संदीपकुमार बिद्दू सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के लिए यह कार्य करेंगे। अमन ने संदीप को कुछ दिन पूर्व मनाली में सिंहस्थ की पताका दी थी। अमन ने बताया कि एक दिन पूर्व चर्चा में संदीप ने शनिवार को चढ़ाई शुरू करने की जानकारी दी थी। इसके बाद संदीप से फोन पर संपर्क नहीं हो सका है। उम्मीद है कि संदीप सहित 20 पर्वतारोहियों के दल ने फ्रेंडशिप पीक के लिए चढ़ाई शुरू कर दी है। यदि मौसम या अन्य कोई तकनीकी समस्या नहीं आती है तो दो-तीन दिन में चढ़ाई पूरी कर लेंगे।