उज्जैन. द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में साल में एक ही बार दोपहर में शयन आरती दोपहर 12 बजे होती है। इस दिन गोपालजी दोपहर में ही शयन करते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। भक्तों की अपार भीड़ इस आरती में शामिल होती है। शंख-नगाड़े के साथ इस महाआरती का आनंद लिया जाता है।