18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल में एक ही बार दिन में होती है गोपाल मंदिर में शयन आरती

द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में साल में एक ही बार दोपहर में शयन आरती दोपहर 12 बजे होती है। इस दिन गोपालजी दोपहर में ही शयन करते हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Aug 29, 2016

once time in year, afternoon 12 o'clock in gopal m

once time in year, afternoon 12 o'clock in gopal mandir is aarti

उज्जैन. द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में साल में एक ही बार दोपहर में शयन आरती दोपहर 12 बजे होती है। इस दिन गोपालजी दोपहर में ही शयन करते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। भक्तों की अपार भीड़ इस आरती में शामिल होती है। शंख-नगाड़े के साथ इस महाआरती का आनंद लिया जाता है।

वर्ष में एक ही बार ठाकुरजी की दिन में शयन आरती गोपाल मंदिर में होती है। मंदिर के पुजारी अर्पित जोशी ने बताया कि ब्रज बारस के दिन गोपाल मंदिर में शयन आरती दिन में होती है। इसके बाद भगवान शयन करते हैं।

दोपहर में फूटती है मटकी
कृष्ण जन्माष्टमी के बाद ब्रज बारस वाले दिन गोपाल मंदिर में दोपहर के समय मटकी फूटती है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को विशेष शृंगारित किया जाता है। दोपहर में मटकी फोड़ का आयोजन किया जाता है। मटकी फोड़ के बाद भक्तजन में माखन मिश्री का प्रसाद बांटा जाता है।

ये भी पढ़ें

image