19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Omkar Naad: कोरोना मुक्ति के लिए 11 देशों में एक साथ गूंजा ओमकार मंत्र

online omkar naad : अंतरराष्ट्रीय महानाद योग में भारत, अमेरिका, ब्राजील, बाली, यूके, चेक रिपब्लिक समेत कई देशों ने लिया हिस्सा...।

less than 1 minute read
Google source verification
online.jpg

mystery of om

उज्जैन। वैशाख शुक्ल चतुर्दशी पर भगवान नृसिंह का प्राकट्योत्सव मनाया जाता है। इस दिन सुबह 11 बजकर 11 मिनट 11 सेकंड पर दुनिया के लाखों लोगों ने एक साथ 11 बार ओमकार (ऊं) का नाद किया। कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना को लेकर ओमकार का नाद (Omkar Naad) किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए इस महानाद योग में देश-विदेश के साथ ही उज्जैन एवं इंदौर समेत मध्यप्रदेश से भी हजारों लोगों ने ऑनलाइन भाग लिया।

उज्जैन (ujjain) के सिद्धाश्रम और इंदौर से के-11 प्रोडक्शन की ओर से आयोजित इस महाअभियान को लेकर लोगों में उत्साह था। तय समय में 11 बार किए गए इस नाद का एक उद्देश्य कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना तो था ही, साथ ही विश्व में सकारात्मकता का संचार करना भी था।

इसकी शुरुआत 2016 में उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ से हुई थी। क्षिप्रा को पुनर्जीवित करने तथा उज्जैन को यूनेस्को की ओर से पृथ्वी का नाभिकेंद्र घोषित कर विश्व धरोहर की मान्यता देने के संकल्प के साथ यह अभियान आरंभ हुआ था। इस वर्ष इसे महामारी की समाप्ति के लिए किया गया।

सिद्धाश्रम के संस्थापक डा. स्वामी नारदानंद व के-11 प्रोडक्शन एंड इवेंट के विजय कौशिक ने बताया कि महामारी के कारण लाकडाउन का पालन करते हुए लोगों ने घरों में रहकर ही शामिल होने की अपील की गई थी।