24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कावड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सावन सोमवार के चतुर्थ सोमवार को शहर धर्ममय हो गया। सुबह से जगह-जगह भगवा वस्त्र धारण कर युवाओं की टोली व भगवा पताका लहराती हुई नजर आई। मौका था जय महादेव भक्त मंडल की अगुवाई में निकली कावड यात्रा का।

2 min read
Google source verification

image

Ujjain Desk

Aug 01, 2017

mp news, patrika news, nagda, religion, kaabad yat

mp news, patrika news, nagda, religion, kaabad yatra

नागदा. सावन सोमवार के चतुर्थ सोमवार को शहर धर्ममय हो गया। सुबह से जगह-जगह भगवा वस्त्र धारण कर युवाओं की टोली व भगवा पताका लहराती हुई नजर आई। मौका था जय महादेव भक्त मंडल की अगुवाई में निकली कावड यात्रा का। मंडल की अगुवाई में सोमवार को शहर से प्राचीन स्थान गांव भीकमपुर स्थित वृद्ध महाकालेश्वर के लिए कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग 9 हजार कावड़ यात्री शामिल हुए। हालांकि गांव भीकमपुर पहुंचने तक यात्रियों की संख्या में इजाफा होता रहा। यात्रा का नेत्तृव प्रदेश कांग्रेस महासचिव दिलीपसिंह गुर्जर व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने किया। यात्रा के पूर्व चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर पर महाआरती व पुजन अर्चन हुआ। जिसके बाद सुबह 10:15 बजे यात्रा प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्ग रामसहाय मार्ग, बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, कन्याशाला चौराहा, एमजी रोड, चंबल मार्ग होते हुए ग्राम भगतपुरी, उमरना, उमरनी, बुरानाबाद, चौकी होते हुए खाचरौद पहुंची। यहां पर भी नगर भ्रमण कर यात्रा गांव भीकमपुर के लिए रवाना हुई और लगभग 7 घंटे का सफर तय कर शाम 5 बजे अंतिम यात्री पहुंचे। यहां पर बाबा भोलेनाथ का जल अभिषेक कर आरती की गई। जिसके बाद भंडारा हुआ। भंडारे में लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
जगह-जगह स्वागत: यात्रा को लेकर शहर में सुबह से ही आसपास के ग्रामीण पहुंच गए थे। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। कही स्वल्पाहार, दुध, चाय, फरिहाली खीचडी, केले, चाय आदि वितरण कर यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा का पहला पड़ाव शहर से 10 किमी दूर गांव बुरनाबाद चौकी पर हुआ।
यह थे मौजूद: यात्रा के आयोजन में राधे जायसवाल, अनिल रघुवंशी, बाबुलाल गुर्जर, प्रमोदसिंह चौहान, शंकर पप्पु प्रजापत, पवन गुर्जर, कैलाश तंवर, शरद भार्गव, योगी राजोरिया, नरेन्द्र गुर्जर, दीपक गुर्जर, पंडित ओम उपाध्याय, दिलीप मोहता, दिनेश ररोतिया, कमलेश चावण्ड, जयप्रकाश मल्लाह, योगेश मीणा, ओमप्रकाश मौर्य आदि मौजूद थे।