6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

लौट आए पुराने दिन: अष्टचंग, कैरम और कॉमिक्स पढ़कर बिता रहे समय

Ujjain News: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग घरों में टीवी-मोबाइल पर सिर्फ न्यूज चैनल ही देख रहे

less than 1 minute read
Google source verification
People playing old games at home due to Corona

Ujjain News: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग घरों में टीवी-मोबाइल पर सिर्फ न्यूज चैनल ही देख रहे

उज्जैन. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने 25 मार्च रात 12 बजे तक जिले को लॉक डाउन का फरमान जारी किया है। ऐसे में लोग अपने घरों में रहकर पुराने दिनों वाले गेम्स जैसे अष्टचंग, कैरम, लूडो, सांप-सीढ़ी, चिडिय़ा उड़ जैसे खेल खेलकर टाइम पास कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग बचपन में पढ़ी हुई कॉमिक्स को डाउनलोड करके मोबाइल में पढ़ रहे हैं।

लो भई ये मेरी चाल...अष्ट-चंग, पे की आवाजें घरों में सुनाई देने लगी हैं। बच्चे लंगड़ी-पौवा और कैरम तो बड़े लूडो और सांप-सीढ़ी खेलकर और कॉमिक्स पढ़कर बचपन के वो पुराने दिन याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों कॉमिक्स की पीडीएफ डाली जा रही है। लोग इसे शेयर करके एक-दूसरे को सेंड कर रहे हैं। वहीं घरों में रहकर ही वे गेम खेल रहे हैं, जो कभी उन्होंने बचपन में खेले थे।

नवरात्रि के पहले घरों की सफाई
चैत्र नवरात्रि का पर्व बुधवार 25 मार्च से शुरू हो रहा है। इसके लिए घरों में रहकर लोग खाली समय में अपने घरों की साफ-सफाई कर रहे हैं। पर्दे, चादर, सोफा कवर जो कि कई दिनों से नहीं हटे थे, महिलाएं उन्हें धोने में जुट गई हैं। पुरुष भी उनके काम में हाथ बंटा रहे हैं। यदि महिलाएं कपड़े धो रही हैं, तो पुरुष खाना बनाने की तैयारी में व्यस्त हैं।