11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रूट प्लान तैयार, जानिए किस विशेष मुहुर्त में महाकाल पूजा करेंगे पीएम मोदी

11 को उज्जैन आएंगे, बाबा के दर्शन के बाद महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे।  

less than 1 minute read
Google source verification
pm_modiji.png

महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे


उज्जैन. पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आ रहे हैं। उनके इस दौरे का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. प्रारंभिक रूट प्लान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शाम के समय उज्जैन आएंगे। वे गोधूलि बेला के विशेष मुहुर्त में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद ही प्रधानमंत्री महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके दौरे को लेकर उज्जैन जिला प्रशासन ने रूट प्लान सुरक्षा एजेंसियों व पीएमओ को भेज दिया है। अब तक मोदी के सुबह या दोपहर में आने की संभावना थी। नए प्लान के मुताबिक महाकाल की नगरी में पीएम मोदी शाम 5 से 5.30 के बीच आएंगे। वे करीब आधे घंटे तक बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद कॉरिडोर का लोकार्पण कार्यक्रम होगा.

कॉरिडोर का लोकार्पण शाम के समय रखने के पीछे पीएम मोदी को लाइटिंग के बीच घुमाना है। दरअसल रात में लाइट के बीच म्यूरल, मूर्तियां जीवंत सी हो जाती हैं। इसीलिए प्रशासन ने अभी तक रात के समय की पूरी लाइटिंग के फोटो-वीडियो भी जारी नहीं किए हैं। महाकाल के कॉरिडोर में मोदी इलेक्ट्रिक रिक्शे से भी घूमेंगे।