
खाने का मन किया, महाकाल से थाली मंगा ली विज्ञापन पर विवाद...पुजारी बोले- हमारे यहां ऐसा नहीं होता, माफी नहीं मांगी तो कोर्ट में गुहार लगाएंगे
उज्जैन. टीवी पर इन दिनों एक विज्ञापन आ रहा है, जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन कह रहे हैं कि खाने का मन किया...उज्जैन में हैं तो महाकाल से थाली मंगा ली...। इस विज्ञापन में महाकाल से थाली मंगा लेने की बात पर पुजारी भडक़े हैं, उनका कहना है कि महाकाल में इस तरह किसी थाली को कहीं भी भेजने की व्यवस्था नहीं है, यह गलत है।
जमैटो कंपनी द्वारा ऑनलाइन फूड डिलीवरी के विज्ञापन को महाकाल मंदिर के भोजन थाली से जोडऩे पर बवाल हो गया। अभिनेता ऋतिक रोशन द्वारा इस विज्ञापन में यह बात कही गई है। वे कह रहे हैं "थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया"। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विरोध दर्ज कराया है। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा का कहना है कि इस तरह से विज्ञापन प्रसारित करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए।
दूसरा समाज होता तो आग लगा देता...
पुजारी शर्मा बोले, हम हिंदू हैं और हिंदू समाज सहिष्णु होता है। कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समाज होता तो अब तक ऐसी कंपनी में आग लगा देता। महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली दुनिया के किसी भी कौने में तो क्या, उज्जैन में भी डिलीवरी नहीं की जाती है। जमैटो कंपनी के मालिक और अभिनेता ऋतिक रोशन को माफी मांगना चाहिए। कंपनी हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें। मंदिर आने वाले भक्तों को अन्न क्षेत्र में बैठाकर भोजन थाली में कराया जाता है, लेकिन थाली का भोजन डिलीवर करने का प्रावधान नहीं है। जो कंपनी नॉनवेज खाना डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए। कंपनी ने माफी नहीं मांगी तो हम लोग कोर्ट जाएंगे।
तथ्यहीन और भ्रामक है विज्ञापन
विज्ञापन तथ्यहीन और भ्रामक है। महाकाल मंदिर में सिर्फ अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया जाता है। यहां से कहीं भी थाली नहीं भेजी जाती है। भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्रवाई करेंगे। मंदिर समिति की ओर से भोजन व्यवस्था नि:शुल्क रहती है। श्रद्धालु सुबह 11 से 2 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक अन्न क्षेत्र में बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
आशीष सिंह, कलेक्टर और अध्यक्ष, महाकाल मंदिर समिति
Published on:
21 Aug 2022 01:36 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
