
भोपाल में भाजपा कोर समिति की बैठक में पूर्व सांसद मालवीय ने सीएम चौहान व प्रदेश अध्यक्ष शर्मा सामने उठाया मुद्दा,
उज्जैन। मास्टर प्लान २०३५ में सिंहस्थ बायपास की जमीन के मुद्दे पर भाजपा में ही विरोध के स्वर अब खुलकर सामने आ गए है। भोपाल में आयोजित भाजपा कोर समिति की बैठक में पूर्व सांसद चिंतामणी मालवीय ने यह विषय उठाते हुए इस पर असहमति जताई। उन्होंने सीएम शिवराजसिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मौजूदगी में कहा कि इस निर्णय से जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं गया है। यही नही, सांसद के बात का बैठक में मौजूद अन्य नेताओं ने भी सहमति जताई। वही सीएम चौहान ने यह कहकर बात खत्म कर दी कि मैं इस विषय पर पहले ही ट्वििट कर दिया है।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक बुधवार को भोपाल में सीएम शिवराजसिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में ुचुनाव, संगठन सहित अन्य बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। सीएम चौहान ने कहा कि जो कमियां रह गई है उसे दूर किया जाए। इस पर मास्टर प्लान २०३५ में सिंहस्थ बायपास की जमीन को आवासीय करने का मुद्दा उठा। पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं के सामने कहा कि मास्टर प्लान में आवासीय भूमि को सिंहस्थ के लिए आरक्षित किया जाना था। यह क्षेत्र शिप्रा नदी किनारे होकर पूर्व में यहां पर सेटेलाइट टाउन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। वहीं अब मास्टर प्लान में जमीन को आवासीय करना ठीक नहीं है। जनता का भी इस मुद्दे पर विरोध है और पार्टी की ओर से अच्छा संदेश नहीं गया। बैठक में पूर्व सांसद मालवीय के बात पर अन्य नेताओं ने अपनी सहमति बताई। इस विषय पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मैं अपनी बार ट्वििट कर रख चुका हूं। बता दें कि सीएम चौहान ने ट्वििट में कहा था कि मास्टर प्लान में सिंहस्थ मेला प्रभावित होता है तो इसमें बदलाव किया जाएगा।
मंत्री यादव और पूर्व सांसद में तकरार
मास्टर प्लान २०३५ में सिंहस्थ बायपास की जमीन को आवासीय किए जाने के मुद्दे पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव व पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय के बीच तकरार होना भी सामने आया। बैठक के दौरान सिंहस्थ जमीन का मुद्दा उठाने पर अन्य नेता भी दंग रह गए। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेडा, महामंत्री संजय अग्रवाल मौजूद थे।
इनका कहना
कोर कमेटी की बैठक में मास्टर प्लान में सिंहस्थ बायपास की भ्ूामि को सिंहस्थ के लिए आरिक्षत करने की बात कही है। पूर्व में इस जमीन पर सेटेलाइट टाउन व अन्य उपयोग किया था। कॉलोनियां कटने से सिंहस्थ का स्वरूप बिगड़ेगा और शिप्रा नदी पर भी प्रभाव पड़ेगा।
- डॉ. चिंतामणि मालवीय, पूर्व सांसद
Published on:
22 Jun 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
