
सावन सोमवार के साथ हरियाली अमावस्या -आज ही कर लें महाकाल के दर्शन, 19 साल बाद आएगा ऐसा संयोग
उज्जैन. सावन का दूसरा सोमवार और हरियाली अमावस्या दोनों एक साथ आने से अद्भुत संयोग बन रहा है, जानकारों की मानें तो ये दिन सालों के बाद आया है और अब ये संयोग करीब 19 साल बाद आएगा, ऐसे में आज के दिन भोलेनाथ की पूजा अर्चना और अभिषेक करने का विशेष फल मिलेगा, साथ ही इस दिन बाबा महाकाल सहित अन्य शिवालयों के दर्शन करना भी किसी बड़े सौभाग्य से कम नहीं है, ऐसे में हम भी आपको बाबा महाकाल के ऑनलाइन दर्शन कर रहें हैं, ताकि अगर आप उज्जैन नहीं पहुंच पाए हैं, तो घर बैठे ही आराम से दर्शन कर लें।
महाकाल मंदिर के लाइव दर्शन के लिए यहां करें क्लिक- श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग लाइव दर्शन
सावन के दूसरे सोमवार को प्रदेशभर के शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, अलसुबह से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पहुंचकर पूजन, अभिषेक और आरती कर धर्मलाभ ले रहे हैं, जहां एक और शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लगी है, वहीं दूसरी और प्रदेशभर में कावड़ यात्राएं निकल रही है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवा वस्त्र पहनकर कावड़ यात्रा में शामिल हुए हैं।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में नर्मदा मैया और भोलेनाथ के जयकारे बोलते हुए श्रद्धालु विशाल संस्कार कावड़ यात्रा में शामिल हुए, कावड़ यात्रा में बच्चे, बड़े, युवा, महिला पुरुष सभी शामिल हुए, कावड़ को भी फूल मालाओं से सजाया गया है, जो काफी आकर्षक लग रही है।
सावन के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है, यहां श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होंगे, मध्यप्रदेश में सावन के दूसरे सोमवार को श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग उज्जैन, औंकारेश्वर मंदिर महेश्वर, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर मंदसौर सहित प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालु देर रात से ही दर्शन पूजन के लिए लाइन में लग गए थे। आज देर रात तक सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन करेंगे। इन मंदिरों में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी अधिक है।
Published on:
17 Jul 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
