10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देखिए रंगों ने कैसे स्मार्ट कर दी उज्जैन की आंगनवाड़ी

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्मार्ट सिटी द्वारा दो आंगनवाडि़यों का किया सौंदर्यीकरण, बच्चों ने भी कागज पर उकेरी कल्पना

2 min read
Google source verification
See how colors have made Ujjain's Anganwadi smart

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्मार्ट सिटी द्वारा दो आंगनवाडि़यों का किया सौंदर्यीकरण, बच्चों ने भी कागज पर उकेरी कल्पना

उज्जैन. आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत शनिवार को स्मार्ट सिटी द्वारा दो आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें आंगनवाडिंयों पर वालपेंटिंग, फ्लोर पेंटिंग कर इन्हें खूबसूतर बनाया गया। साथ ही यहां के बच्चों के बीच भी चित्रकला स्पर्धा आयोजित कर उन्हें पुरुस्कृत किया गया

सुबह 11 बजे से बडऩगर रोड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक स्थित आंगनवाड़ी पर स्मार्ट सिटी द्वारा कार्यक्रम किया गया। इसमें नगर निगम, स्वच्छ भारत मिशन व खाद्य सुरक्षा संबंधित गतिविधियां भी गई। आंगनवाड़ी पर आकर्षक वाल पेटिंग व फ्लोर पेंटिंग से इसे सूंदर रूप दिया गया जो बच्चों को भी काफी पसंद आया। स्मार्ट सिटी की अंकिता जगनवार ने बताया कि कार्यक्रम में चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई। इसका विषय सुरिक्षत खाद्य से संबंधित था। करीब ६० बच्चों ने इसमें भागीदारी कर रंगों के जरिए कागज पर अपनी कल्पनाएं उकेरी। बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया। इसी तरह दोपहर १.३० बजे बाद रणजीत नगर स्थित आंगनवाड़ी में भी सौंदर्यीकरण व उक्त कार्यक्रम किए गए। यहां आंगनवाड़ी व क्षेत्र के करीब ९० बच्चों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम में उज्जैन स्मार्ट सिटी से केशव सक्सेना, रियाजुल समद, साहील अलवारिया, श्वेता, मनमोहन व अनुराग मौजूद थे।

पढ़ाई के साथ दिया सफाई का संदेश

दोनो स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की सीख तो दी ही, स्वच्छत भारत मिशन व खाद्य सुरक्षा विभाग के सहयोग से स्वच्छता और सुरक्षित खानपान का भी संदेश दिया। स्मार्ट सिटी कंपनी के एक्जीक्युटीव डाइरेक्टर अंशुल गुप्ता के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में चित्रकला के अलावा गीत-संगीत व डांस की एक्टिविटी भी की गई जिसमें बच्चों ने जमकर मजा उठाया।

अन्य आंगनवाड़ी भी बनेंगी खूबसूरत
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्मार्ट सिटी द्वारा 8 आंगनवाडि़यों को विकसित करने की योजना है। एेसे में आगामी दिनों में कुछ और आंगनवाडि़यों को भी आकर्षक रूप दिया जाएगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों को भी खूबसूरती प्रदान की जाएगी।