25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं को क्यों भा रहा है रफ और रॉयल लूक

वल्र्ड बीयर्ड-डे पर पत्रिका विशेष: कभी क्लीन शेव का चलन था, अब बीयर्ड के दीवाने हैं युवा, महंगा है दाड़ी का शौक, मॉडल लुक के लिए हर सप्ताह करना पड़ते हैं रुपए खर्च

2 min read
Google source verification
patrika

madhya pradesh,Ujjain,hindi news,beard,ujjain news,

उज्जैन. कभी सोवर, एक्जीक्यूटिव और कूल लुकिंग के लिए क्लीन शेव का चलन था, लेकिन इन दिनों हर युवा दाड़ी-मूंछ रख रफ, रायल और हॉट लुकिंग दिखना चाहता है। यही कारण है कि हर चौथे-पांचवें युवा के चेहरे पर दाड़ी-मूंछ नजर आ रही है। दाड़ी-मूंछ भी एेसी-वैसी नहीं, बिलकुल संतुलित और सजी हुई।

पिछले कुछ वर्षों से युवाओं के बीच बीयर्ड लुक रखना एक फैशन बन गया है। दाढ़ी का चलन इतना छाया हुआ है कि युवाओं के बीच यह चर्चा का विषय बना ही रहता है। दाड़ी रखने का क्रेज बढ़ा है तो इसे संवारने के लिए सैलून संचालकों को भी इस विधा में महारत हासिल करना पड़ रही है। दाढ़ी रखने वाले दुनिया भर के पुरुषों को खास होने का एहसास दिलाने के लिए हर साल सितंबर महीने के पहले शनिवार को वल्र्ड बीयर्ड डे यानी विश्व दाढ़ी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। एक रिपोर्ट-

रणबीर के साथ हॉलीवुड की कॉपी

शहर में युवाओं के बीच दाड़ी का क्रेज बढऩे के पीछे बड़ा कारण बॉलीवुड कलाकार रणबीरसिंह को भी माना जाता है। रणबीर डिफरेंट लुक के लिए जाने जाते हैं और जब से उन्होंने दाड़ी रखी, युवाओं ने इस लुक को खास फॉलो किया। साथ ही कुछ महीनों से शाहिद कपूर के लुक की डिमांड भी बढ़ गइ्र है। रणवीर, शाहिद के अलावा क्रिकेटर और हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीयर्ड लुक को भी कई युवा फॉलो कर रहे हैं। स्थिति यह है कि ज्यादातर युवा सैलून पर कटिंग मास्टर को किसी मॉडल या सेलिब्रिटी का फोटो दिखाकर, उस जैसा लुक देने की फरमाइश करते हैं।

मुंबई से सीखी ट्रीमिंग

युवाओं में अलग-अलग तरह की दाड़ी रखने की डिमांड के चलते मास्टर पुलकित सेन ने बैंगलुरु और मुंबई जाकर ट्र्रीमिंग का विशेष कोर्स किया है। पुलकित कहते हैं वर्तमान फैशन दौर में सही तरीके से दाड़ी की ट्रीमिंग करने के लिए हाथों का सधा हुआ होना बहुत जरूरी है। दिखने में यह पुराने जमाने की दाड़ी चलन जैसा लगता है लेकिन यह परंपरागत कटिंग से काफी अलग है।

फूल बीयर्ड में लगते हैं 45 मिनट

दाड़ी रखने का शौक जितना बढ़ा है, इस शौक को पूरा करना उतना ही महंगा भी है। व्यवस्थित दाड़ी रखने के लिए हर चौथे-पांचवे दिन सैलून पर इसे सेट करवाना पड़ता है। प्रेसिडेंट सैलून संचालक महेंद्रकुमार सेन दाऊ बताते हैं, युवाओं में दाड़ी रखने का चलन इस कदर बढ़ा है कि वर्तमान में शेविंग के लिए गिनती के युवा ही पार्लर पर पहुंच रहे हैं। दाड़ी सेट करवाने के लिए प्रतिदिन 40-50 युवा पहुंचते हैं। इसका चार्ज भी ५० से २०० रुपए तक है। फूल सेटिंग करने में करीब 45 मिनट लगते हैं। राज सैलून संचालक राज सेहरा के पास भी युवा कुछ नया लुक पाने के लिए पहुंचते हैं। राज बताते हैं, युवा हॉलीवुड मॉडल लुक को अधिक पसंद कर रहे हैं। दाढ़ी बढ़ाने के साथ ही इसे और आकर्षित बनाने के लिए बीयर्ड ऑयल व बीयर्ड जेल का उपयोग भी किया जाता है।