उज्जैन. जीएसटी की दरें लागू होने के बाद से बाजार में मंदी का दौर चल रहा है। अब व्यापारियों को त्योहारों से बाजार में तेजी आने की उम्मीद नजर आ रही है।
रक्षाबंधन और फे्रंडशिप डे को लेकर युवक-युवतियों में क्रेज है, वहीं बाजार भी नए-नए आयटम्स लेकर तैयार हैं।
रक्षाबंधन के लिए बाजार में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ गिफ्ट आइटम की दुकानें सज गईं। व्यापारियों का कहना है कि जल्द ही लोग बाजार में खरीदी के लिए आ जाएंगे, हालांकि कुछ लोगों ने खरीदी शुरू कर दी है।
बाजार का फिलहाल जो भी हाल हो, परंतु
रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजार तैयार हो गया है। व्यापारियों ने त्योहार के लिए तैयारी कर ली है और बाजार में कई तरह के गिफ्ट आइटम, घड़ी, मोबाइल, चॉकलेट पैकेट के साथ कपड़े के बाजार में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। जहां कुछ लोग अभी से खरीदी में जुटे हैं, वहीं व्यापारियों का कहना है कि 1 अगस्त के बाद ही बाजार तेजी पकड़ेगा,
रक्षाबंधन के पूर्व
फ्रेंडशिप डे भी आ रहा है, एेसे में इस बाजार को रफ्तार मिल सकेगी।
लाइक लिस्ट में है स्मार्ट फोन भी
त्योहार पर बहन या भाई को गिफ्ट देने के लिए युवाओं की लाइक लिस्ट में स्मार्ट फोन भी शामिल है। वर्तमान में विभिन्न कंपनियों के लेटेस्ट फीचर वाले स्मार्ट फोन बाजार में उपलब्ध हैं। युवाओं ने त्योहार पर गिफ्ट देने के लिए इन स्मार्ट फोन की खरीदी शुरू कर दी है। 14 हजार से 27 हजार के मूल्य वाले ये स्मार्ट फोन युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
कपड़ों में हैं लेटेस्ट फैशन की डिमांड
जीएसटी से प्रभावित होने वाले कपड़ा बाजार में भी तेजी की संभावना नजर आ रही है। व्यापारियों का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए युवा लेटेस्ट फैशन के कपड़ों की डिमांड कर रहे हैं। इनके साथ ही छोटे गिफ्ट आइटम, घडि़यां, चेन, रिंग, चॉकलेट के साथ घरेलू सजावट के सामान भी खरीदी की जा रही है।