8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में फोरलेन को मंजूरी का इंतजार, बनेंगी 55 छोटी पुलिया, 9 पुल, 1 ब्रिज

MP News: उज्जैन-मक्सी मार्ग फोरलेन में 55 छोटी पुलिया, 9 पुल तथा मक्सी रोड रेलवे ओवरब्रिज के पैरेलल एक नया ब्रिज बनाया जाएगा। लेकिन उज्जैन-मक्सी मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने का टेंडर भोपाल में अटक कर रह गया है।

2 min read
Google source verification
Ujjain-Maksi Fourlane

एमपी में फोरलेन को मंजूरी का इंतजार ( Source: NHAI)

MP News: उज्जैन-मक्सी मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने का टेंडर भोपाल में अटक कर रह गया है। अब तक इसकी स्वीकृति ही नहीं मिल पाई है, जबकि फाइनेंशियल बीड खोलने के बाद सबसे कम दर वाले टेंडर को स्वीकृति दी जाना थी। वहीं अफसर टेंडर फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आगे काम शुरू हो सके।

ये भी पढ़े - आ गई डेडलाइन… इस दिन टूटेंगे सैकड़ों मकान-दुकान

इंतजार में बैठे अफसर

मप्र सड़क विकास प्राधिकरण 38.39 किमी लंबे उज्जैन-मक्सी मार्ग को फोरलेन में तब्दील कर रह रही है। विभाग ने मार्च 2025 से ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पिछले महीने फाइनेंशियल बीड खुलने के उपरांत एपेक्स कंस्ट्रक्शन कंपनी का टेंडर सबसे कम दरों पर खुला था। इस टेंडर को स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा गया था। स्थिति यह है कि एक महीने से अधिक का समय होने के बाद इस पर फैसला नहीं लिया जा सका है। स्वीकृ़ति नहीं मिलने से फोरलेन की काम की प्रक्रिया ही थम सी गई है।

ये भी पढ़े - रेलवे स्टेशन के पास से हटाए जाएंगे कई दुकान, विस्थापन की तैयारी तेज

स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू

उल्लेखनीय है सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर उज्जैन-मक्सी मार्ग(Ujjain-Maksi Fourlane) काफी महत्वपूर्ण है। दिल्ली-आगरा हाइवे से जुड़ा होने के कारण इस मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। ऐसे में समय रहते फोरलेन का निर्माण नहीं होता है तो जल्दबादी में इसकी गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है। एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक एसके मनवानी का कहना है कि भोपाल से टेंडर की अनुमति आना बाकी है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़े - शहर में अंडर ब्रिज बनाने की तैयारी, ये रास्ते होंगे बंद

9 पुल, 1 आरओबी व 55 छोटी पुलिया बनेंगी

उज्जैन-मक्सी मार्ग फोरलेन(Ujjain-Maksi Fourlane) में 55 छोटी पुलिया, 9 पुल तथा मक्सी रोड रेलवे ओवरब्रिज के पैरेलल एक नया ब्रिज बनाया जाएगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण व अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी करना होगी।