
रेलवे स्टेशन के दुकानदारों का होगा विस्थापन
MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन(Gwalior Railway Station) पर आवंटित 73 दुकानों के विस्थापन को लेकर दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से मुलाकात कर समस्या बताई थी। सांसद ने शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड के दुकान मालिकों से चर्चा की। सांसद ने विस्थापन के लिए तीन स्थान चयनित किए, जिसमें डीबी मॉल के पीछे खाली जगह, 38 नंबर बंगले के सामने और रेलवे बस स्टैंड के सामने कृषि कॉलेज की जगह शामिल है।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रशासन तीन स्थानों का निरीक्षण कर अवगत कराएगा। हाउसिंग बोर्ड से राजेंद्र तिवारी, नीरू राजपूत, गोविन्द जवाब, रेल्वे से महावीर सिंह, कोमल प्रसाद आदि अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और सौंदर्यीरण किया जा रहा है। ये काम 462.79 करोड़ रूपए में पूरा होगा।
सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने कहा है कि रेलवे स्टेशन(MP News) का एस्केलेटर हमेशा चालू रहेगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य पूरी गति के साथ किए जाएं, ताकि रेलवे स्टेशन का कार्य पूर्ण हो और आम जनों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
Updated on:
25 May 2025 08:05 am
Published on:
24 May 2025 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
