13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन के पास से हटाए जाएंगे कई दुकान, विस्थापन की तैयारी तेज

MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आवंटित 73 दुकानों के विस्थापन को लेकर दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से मुलाकात कर समस्या बताई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
gwalior railway station

रेलवे स्टेशन के दुकानदारों का होगा विस्थापन

MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन(Gwalior Railway Station) पर आवंटित 73 दुकानों के विस्थापन को लेकर दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से मुलाकात कर समस्या बताई थी। सांसद ने शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड के दुकान मालिकों से चर्चा की। सांसद ने विस्थापन के लिए तीन स्थान चयनित किए, जिसमें डीबी मॉल के पीछे खाली जगह, 38 नंबर बंगले के सामने और रेलवे बस स्टैंड के सामने कृषि कॉलेज की जगह शामिल है।

ये भी पढ़े - एमपी में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ये निर्देश

462.79 करोड़ की लागत

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रशासन तीन स्थानों का निरीक्षण कर अवगत कराएगा। हाउसिंग बोर्ड से राजेंद्र तिवारी, नीरू राजपूत, गोविन्द जवाब, रेल्वे से महावीर सिंह, कोमल प्रसाद आदि अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और सौंदर्यीरण किया जा रहा है। ये काम 462.79 करोड़ रूपए में पूरा होगा।

ये भी पढ़े - शूटिंग एकेडमी में लड़कियों से छेड़छाड़ मामले में नया खुलासा, मोहसिन ने नाबालिग को भी नहीं छोड़ा

ऐसा होगा इंतजाम

सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने कहा है कि रेलवे स्टेशन(MP News) का एस्केलेटर हमेशा चालू रहेगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य पूरी गति के साथ किए जाएं, ताकि रेलवे स्टेशन का कार्य पूर्ण हो और आम जनों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।