MP News:एमपी के उज्जैन शहर में नए फ्रीगंज ब्रिज निर्माण में आ रही 600 एमएम की नई पेयजल पाइप लाइन निर्माण का काम अगले सप्ताह से शुरू होगा। यहां ब्रिज के नीचे अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डाली जाएगी। यह काम पूरा होने के बाद पुरानी पाइप लाइन हटाने का काम शुरू होगा।
फ्रीगंज ब्रिज को लेकर 58 करोड़ रुपए टेंडर होकर निर्माण कार्य शुरू हो गया। पुराने ब्रिज क समीप पानी की पाइप लाइन साथ जुड़ी हुई है। यह 600 एमएम की पाइप लाइन आगर रोड से आकर फ्रीगंज में पेयजल आपूर्ति के लिए जुड़ी हुई है। इस लाइन को हटाने के लिए पीएचई ने 1.65 करोड़ का टेंडर स्वीकृत करते हुए देवास की कंपनी को काम सौंपा है।
कंपनी अगले सप्ताह से नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू करेगी। यहां करीब 500 मीटर लंबी लाइन डलेगी। पीएचई सहायक यंत्री दिलीप नौधाने का कहना है कि अब की बार पेयजल लाइन हवा में नहीं रहेगी बल्कि इसे अंडर ग्राउंड डाला जाएगा। यह लाइन डालने के बाद ही पुरानी लाइन हटाने का काम शुरू किया जाएगा। इससे पेयजल आपूर्ति में कहीं दिक्कत नहीं आएगी। नई पाइप लाइन भौरास्कर डॉक्टर के घर के सामने से बगीचे से होते हुए निकाली जाएगी।
फ्रीगंज ब्रिज फोरलेन बन रहा है। इसकी चौड़ाई 21.40 मीटर रखी गई है । ब्रिज के दोनों तरफ सडक़ 9-9 मीटर की रहेगी और 1.5-1.5 मीटर के फूटपाथ तो 0.40 मीटर के डिवाइडर बीच में रहेंगे। इसकी लंबाई करीब 230 मीटर रहेगी। ब्रिज की एक भुजा चामुंडा माता चौराहे तथा दूसरी भुजा ग्रांड होटल व मक्सी रोड पर उतरेगी।
Published on:
24 Jun 2025 04:27 pm