11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : महाकाल की नगरी आ रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बड़े रोड शो की तैयारी

अमित शाह 28 अक्टूबर को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रोड शो करके भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार की शुरुआत करेंगे।

2 min read
Google source verification
MP Election 2023

MP Election 2023 : महाकाल की नगरी आ रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बड़े रोड शो की तैयारी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो गया है। इस बार चुनाव प्रचार की मुख्य कमान भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के हाथों में है। यही कारण है कि, प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के चुनावी दौरे लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह 28 अक्टूबर को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रोड शो करके भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार की शुरुआत करेंगे। हालांकि, अबतक केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इस दौरे का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

पार्टी के सूत्रों की मानें तो इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा होने जा रहा है। 28 अक्टूबर को अमित शाह उज्जैन में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। शाह इस रोड शो के जरिए उज्जैन की विधानसभा सीटों पर उतारे गए बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। रैली के दौरान शाह इलाके की जनता से भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: टिकट कटने से खफा भाजपा नेताओं को मनाने हेलीकॉप्टर से पहुंचे केंद्रीय मंत्री, किया बड़ा वादा


पीएम मोदी भी आएंगे उज्जैन

इसी के ठीक दो दिन बाद यानी 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी भी प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार मध्य प्रदेश में चुनावी सभा करेंगे। यह सभा मालवा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की जाएगी।

यह भी पढ़ें- mp election 2023 : 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी विंध्य जनता पार्टी, इन सीटों पर कभी भी घोषित होंगे उम्मीदवार