3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्रम विवि देगा विद्यार्थियों को यह नई सुविधा…

विक्रम में अब विद्यार्थी एक साथ करेेंगे दो विषयों की पढ़ाई, नए सत्र से ले सकेेंगे प्रवेश, प्रारंभ में उन विषयों में देंगे प्रवेश जहां नहीं होते हैं प्रेक्टिकल

2 min read
Google source verification
Vikram University will give this new facility to the students..

विक्रम में अब विद्यार्थी एक साथ करेेंगे दो विषयों की पढ़ाई, नए सत्र से ले सकेेंगे प्रवेश, प्रारंभ में उन विषयों में देंगे प्रवेश जहां नहीं होते हैं प्रेक्टिकल

(जितेंद्रसिंह चौहान) उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी अब एक साथ दो डिग्री/डिप्लोमा में प्रवेश ले सकेंगे। प्रांरभिक रूप से विक्रम उन कोर्स में प्रवेश देने की योजना बना रहा है, जहां प्रे्रक्टिकल नहीं होते हैं। इसके अलावा कोर्स की उपलब्धता भी देखी जा रही है। इसके अलाव विद्यार्थी ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकेंगे। नए शैक्षणिक सत्र में ही विद्यार्थी दो विषयों में एक साथ प्रवेश ले सकेेंगे।
नई शिक्षा नीति के तहत अब मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय एक साथ दो डिग्री या डिप्लोमा में विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने का प्रावधान किया है। हाल ही में यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) के सचिव प्रो रजनीश जैन ने इस संंबंध में विक्रम विवि को पत्र लिखा है। इसमें विवि से दो विषयों की एक साथ पढ़ाई करवाने को लेकर दिशा-निर्देश की जानकारी दी है। इस पत्र के बाद विवि ने कवायद शुरू की है। हालांकि विक्रम में अभी यूजीसी द्वारा दो कोर्स एक साथ कराने को लेकर जारी होने वाली नई गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। संभवत: एकाध महीने में यह आ जाएगी। इसके बाद कोर्स की उपलब्धता, विद्यार्थिर्यों की संख्या व अन्य आधार पर कोर्स शुरू होंगे। वहीं विक्रम में पढऩे वाले विद्यार्थी किसी अन्य विश््रवविद्यालय या दूरस्थ शिक्षा माखनलाल चतुर्वेदी विवि में भी प्रवेश ले सकेंगे। जल्द ही इस संबंध में कॉर्डिनेशन कमेटी में भी प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को दो डिग्री में पढ़ाई के लिए एक साथ प्रवेश दिया जा सकेगा।
ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा से कर सकेंगे दो विषय में पढ़ाई
दो विषय में एक साथ पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों के पास प्रारंभिक रूप से दो ऑप्शन रहेेंगे। इसमें वह एक कोर्स के साथ दूसरा कोर्स ऑनलाइन या फिर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग माध्यम से पढ़ सकेेंगे। हालांकि विक्रम विवि द्वारा यदि दो कोर्स के समय अलग-अलग रखे गए तो भी एक साथ दो कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा।
इस तरह की होगी व्यवस्था
- विश्वविद्यालय में सुबह या शाम के समय दो कोर्स की पढाई करवाई जा सकती है। इससे एक कोर्स सुबह तो दूसरा शाम को विद्यार्थी फिजिकल मोड़ में अध्ययन कर सकेेंगे।
- विश्वविद्यालय में यदि विद्यार्थी एक कोर्स फिजिकल मोड में पढ़ रहा है तो दूसरा कोर्स ऑनलाइन या ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई कर सकेगा।
- ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन कोर्स में तभी प्रवेश ले सकेंगे जो यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

विक्रम में ऑनलाइन पढ़ाई, कर्नाटक की युनिवर्सिटी के साथ होगा एमओयू
विक्रम अब डिजिटल विश्वविद्यालय के रूप में तब्दील होगा। यहां विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेेंगे। हाल में विक्रम की टीम ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कर्नाटक की युनिवर्सिटी का दौरा किया है। यह ऑनलाइन सेटअप को देखा है। जल्द ही कर्नाटक से भी एक टीम विक्रम आएंगी। दोनों युनिवर्सिटी के बीच ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एमओयू साइन होगा। विक्रम के अधिकारी बता रहे हैं कि विक्रम को नेक में ए ग्रेड में ३.६ अंक मिले हैं। यदि ए प्लस प्लस ग्रेड होती तो हम सीधे ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते थे।
इनका कहना
विक्रम में डिग्री और डिप्लोमा में एक साथ पढ़ार्ई के लिए तैयारी की जा रही है। यूजीसी की गाइडलाइन आने वाली है। इसके उपरांत कोर्स की उपलब्धता, संसाधन व अन्य आवश्यकता के आधार पर योजना होगी। नए शैक्षकिण सत्र से ही विद्यार्थियों को दो विषयों में एक साथ पढ़ाई के लिए प्रवेश देंगे।
- प्रो. अखिलेश पांडेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय