12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम ने ली करवट, आधे घंटे तक हुई तेज बारिश

बिन मौसम बारिश की वजह से सड़कों पर पानी बह निकला

less than 1 minute read
Google source verification
Weather took a turn, heavy rain for half an hour

बिन मौसम बारिश की वजह से सड़कों पर पानी बह निकला

आगर-मालवा. बुधवार शाम 6 बजे बाद बिन मौसम जमकर बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से शहर की सड़कें तरबतर हो गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बारिश होने से फसले प्रभावित होने का अंदेशा मंडराने लगा। शहर में बिन मौसम बारिश की वजह से सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। तनोडिय़ा में भी बुधवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह 8 बजे बारिश होने लगी, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। दिन में कुछ देर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते-होते फिर बारिश के आसार दिखने लगे और शाम 5.30 बजे पिपलौन में जोरदार बारिश हुई। बारिश का पानी सड़कों से बह निकला, जिसके कारण ठंडक बढऩे से लोग घरों में दुबक गए। सुसनेर में बुधवार की शाम को मौसम में आए बदलाव के साथ तेज बारिश और हवा के साथ करीब आधा घंटे से अधिक बारिश हुई। बारिश के साथ ठंडी हवा ने मौसम में ठंडक घोल दी। किसानों के अनुसार इस बारिश से गेहूं, चना को फायदा है। खाद डालने के बाद बारिश से किसानों को खेतों में पानी पहुंचाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बारिश के साथ नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में ओले गिरने की कोई सूचना नहीं है।