12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरफोर्स में ड्यूटी के बाद घर का काम करवाती है पत्नी, जवान ने मां को किया वाट्सऐप

एयरफोर्स जवान ने लिखा मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी, उसकी बहन और फैमिली है, जवान की संदिग्ध मौत के बाद मां ने मैसेज किया वायरल

2 min read
Google source verification
patrika_mp.png

उज्जैन. एयरफोर्स में तैनात नगर के होनहार अंकित सिसौदिया की संदिग्ध मौत के बाद सोशल मीडिया पर मां कांताबाई ने उनकी अंतिम पाती वायरल की। यह संदेश अंकित ने सुसाइड सेपहले मां को वाट्सऐप किया था, जिसमें लिखा है कि पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं।

9 वर्षों से एयरफोर्स में तैनात थे अंकित
अंकित 9 वर्षों से एयरफोर्स में बतौर सैनिक कार्यरत थे। उनका शव उनके कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला। अंकित ने सुसाइड किया था। उनके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला था। आगरा से परिजन अंकित के शव को लेकर पहुंचे थे। बुधवार को अंकित का शव माकड़ौन पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ था।

अंकित ने मौत से कुछ मिनट पहले मां को वाट्सऐप में मैसेज लिखा था कि मैं पत्नी आयुषी से परेशान हो चुका हूं। वह मुझे हर समय टॉर्चर करती है। झूठे केस में जेल भेजने की धमकी देती है। मेरी जॉब छुड़वाने के लिए हर छोटी-मोटी बात पर धमकाती है। नोकझोंक होने पर भी खाना नहीं बनाती है। मुझे अधिकतर समय भूखा रहना पड़ता है। मेरी बेटी 4 साल की है, उसे भी बेवजह मारती-पीटती है। उसे घर के बाथरूम में बंद कर देती है। मुझे व मेरे माता-पिता को जेल भेजने की धमकी देती है। ड्यूटी से लौटने के बाद घर का काम कराती है। पत्नी के मायके वाले भी धमकाते हैं।

पत्नी कहती थी कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मेरा परिवार बड़े लोगों के संपर्क में है। इसकी मां, बहन मेरे साथ अभद्रता करती हैं। मुझे व मेरे माता-पिता को बीच चौराहे पर जूते मारने की धमकी देती हैं। मुझे घरेलू हिंसा केस में फंसाने की धमकी देती है। बेटी को खाना नहीं देती थी। बोलती है, बेटी को तू रखेगा मैं जॉब करूंगी अगर बेटी को साथ नहीं ले जा सकता तो जॉब छोड़ दें। ड्यूटी से आने के बाद मुझसे घर का काम करवाती है। नाइट ड्यूटी करने के बाद आराम नहीं करने देती है। पत्नी ने डेढ़ लाख का मोबाइल फोन यह बोल कर लिया था कि मैं मैनेज करूंगी और बाद में सारी प्रॉब्लम मेरे ऊपर डाल दी। मेरी तुलना गंदे नाले के कीड़े से करती है। पत्नी जहां भी रही सिर्फ झगड़ा किया। जम्मू, फलोदी, आगरा हर जगह झगड़ा किया। 13 जून 2022 को मुझे मरने का बोला, जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे मोबाइल में है। बहुत बार इसने बेटी को मारने की कोशिश की। इसी वजह से मैंने हाथ उठाया था, उस समय। मेरे ऊपर नेताओं का दबाव डाला था और जान से मारने की धमकी दी थी। इन बातों से अवसाद में हूं। मैं गलत कदम उठाने जा रहा हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी उसकी बहन वसुंधरा चित्तौड़गढ़ वाली और उसकी फैमिली है। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी की कस्टडी सेफ लोगों के हाथ में दी जाए।

सिर के पीछे चोट के निशान
माकड़ौन में अंकित के परिजन ने अनुसार अंकित के शव के साथ आई आगरा पुलिस का कहना था कि उनके सिर के पीछे चोट के निशान थे। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। परिवार में अंकित इकलौता पुत्र था। उसकी दो बहनें हैं। वहीं थाना प्रभारी माकड़ौन अशोक शर्मा ने कहा कि जहां अंकित का शव मिला है, वहां की पुलिस मामले में जांच कर रही है। हमारे पास न कोई शिकायत आई है न जांच के निर्देश मिले हैं। अंतिम संस्कार के दिन हम पहुंचे थे।