30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर में महिला ने झूमते हुए गाया ‘रग-रग में इस तरह…’, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

धार्मिक स्थलों पर यहां के युवाओं द्वारा फिल्मी गानों पर डांस या गाने का वीडियो बनाकर चर्चा बटोरने का अजीब तरीका थमने का नाम नहीं ले रहा है।

2 min read
Google source verification
News

महाकाल मंदिर में महिला ने झूमते हुए गाया 'रग-रग में इस तरह...', वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

उज्जैन. मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर यहां के युवाओं द्वारा फिल्मी गानों पर डांस या गाने का वीडियो बनाकर चर्चा बटोरने का अजीब तरीका थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल, इंदौर और छतरपुर के बाद महाकाल मंदिर परिसर में एक युवती द्वारा फिल्मी गाने पर झूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर, बवाल खड़ा हो गया है।


वीडियो में एक लड़की भारतीय परिधान पहने हुए फिल्मी गाने 'रग-रग में इस तरह तू समाने लगा…' को गाकर उसपर झूमती नजर आ रही है। लड़की मंदिर परिसर में अलग अलग स्थानों पर घूमते हुए अपना वीडियो बनवाया। साथ ही, बॉलीवुड के एक गाने पर लिप्सिंग भी की। मंदिर में बना ये वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया, जिसके बाद महाकाल मंदिर प्रबंधन ने इसका घोर विरोध किया है। मंदिर के वरिष्ठ पंडित महेश पुजारी ने कहा है कि, देव स्थान पर फिल्मी गीतों पर डांस ठीक नहीं है। उन्होंने मांग की है कि, ०वीडियो बनाने वाली महिला को अब कभी मंदिर परिसर में आने की अनुमति न दी जाए।


ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर का बताया जा रहा वीडियो

वीडियो ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बने ओंकारेश्वर मंदिर के पास का बताया जा रहा है। महिला ने मंदिर के पिलर पर ये वीडियो बनाया है, वो इन्हीं पिलर से बीच में डांस करती नजर आ रही है। वरिष्ठ पंडित महेश पुजारी ने कहा कि, हमें ये वीडियो घोर आपत्तिजनक लगा, ये देव स्थान है। यहां इस तरह फिल्मी गीतों पर डांस करना ठीक नहीं। ये जगह महाकाल की है। महाकाल में करोड़ों लोगों की आस्था है। उन्होंने कहा कि, इस तरह के सभी लोगों का प्रवेश मंदिर में वर्जित कर देना चाहिए। बजरंग दल ने भी कहा कि, इस तरह के वीडियो बनाने वाली महिलाओं के खिलाफ शिकायत करेंगे।

पढ़ें ये खास खबर- BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला, कहा- अब उन्हें 'दिग्भ्रमित' कहना चाहिए


महिला का कहीं पता नहीं

वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि तो अब तक नहीं हो सकी है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मंदिर प्रबंधन की ओर से परिसर में ऐसी महिला को काफी ढूंढा गया, सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी संबंधित महिला की तलाश की गई, इसपर भी वो कहीं नजर नहीं आई। वीडियो इंस्टाग्राम की आईडी पर सबसे पहले अपलोड हुआ था।

पढ़ें ये खास खबर- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, CCTV में कैद हुई मौत की तस्वीर


महाकाल मंदिर में पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

गौरतलब है कि, महाकाल में ये पहला विवाद नहीं है। कुछ समय पहले एक लड़की कुत्ते के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश कर गई थी। एक बार महिला पुलिस ने अपने जन्मदिन पर मंदिर परिसर में ही केक काटा था।