scriptयुवक कांग्रेस चुनाव : ऑनलाइन वोटिंग के जरिये 22 हजार लोगों ने किया मतदान | Youth Congress elections above 22 thousand online voting | Patrika News
उज्जैन

युवक कांग्रेस चुनाव : ऑनलाइन वोटिंग के जरिये 22 हजार लोगों ने किया मतदान

उज्जैन में युवक कांग्रेस के 22,970 मतदाता हैं, जिन्होंने ऑनलाइन वोटिंग के जरिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उज्जैनDec 12, 2020 / 06:37 pm

Faiz

news

युवक कांग्रेस चुनाव : ऑनलाइन वोटिंग के जरिये 22 हजार लोगों ने किया मतदान

उज्जैन/ युवक कांग्रेस के प्रदेश और जिला अध्यक्ष समेत 5 पदों के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से ही ऑनलाइन वोटिंग शुरु हुई। उज्जैन में युवक कांग्रेस के 22,970 मतदाता हैं, जिन्होंने ऑनलाइन वोटिंग के जरिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान शाम 4 बजे तक चला। 15 दिसंबर की शाम को प्रदेश युवक कांग्रेस के नए अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्षों, जिला महासचिवों और विधानसभा अध्यक्ष ने नामों की घोषणा होगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- Breaking News : जुगाड़ से बनी नाव पर सवार थे 15 लोग, नदी पार करते हुए पलटी


एक मतदाता ने एक साथ किये पांच वोट

उज्जैन जिला कांग्रेस के युवा नेता बबलू खिंची के मुताबिक, उज्जैन में सुबह 8 बजे से शुरु हुआ ऑनलाइन मतदान शाम 4 बजे संपन्न हो गया है। IYC के सेल्फ वोटिंग एप से मतदान हुआ। एक मतदाता ने एक साथ पांच वोट डाले। इसके अलावा, एक मोबाइल फोन की सहायता से अधिकतम 6 मतदाता ही मतदान कर सके।

 

पढ़ें ये खास खबर- Weather Update : रविवार तक होगी इन इलाकों में बारिश, कोहरा छटने के बाद बढ़ेगी ठंड

 

उज्जैन जिलाध्यक्ष के लिए ये हैं उम्मीदवार

उज्जैन में जिलाध्यक्ष के लिए भरत शंकर जोशी, आयुष शुक्ला, दिलीप फतरोड़, देवेंद्र सोलंकी, धीरजसिंह पंवार, अर्पित बोरासी और सोनम त्रिवेदी मैदान में हैं।

 

प्रदेश महासचिव के लिए उज्जैन से तीन दावेदार

युकां के प्रदेश महासचिव के लिए कुल 130 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से उज्जैन से प्रतीक जैन, विजय बोड़ाना और वीरेंद्र मालपानी शामिल हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- शाम को ले जानी थी बेटे की बारात, सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला पिता का शव

 

विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों के लिए ये हैं उम्मीदवार

उज्जैन उत्तर- योगेश साद, दीपेश, अतुल चौरसिया व अभिषेक सोलंकी।

उज्जैन दक्षिण- चारूदत्त जोशी, जुनैद खान, मोहसिन खान, संतोष चौहान, अमन बोरासी, आदरेत सिसौदिया, महेंद्र चौहान व शाहरूख।

घटिया- शोएब खान, अक्षय जैन, विकास पटेल, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र पटेल, धर्मेंद्र मालवीय, गोपाल आंजना, जावेद पटेल, राहुल डाकिया।

महिदपुर- हरिराम आंजना, रोडसिंह चौहान, समीर मंसूरी, राहुल चाशलानिया कमलेश पोरवाल, कृष्णपाल मकवाना, महेंद्र चौहान व शिवनारायण बोड़लिया।

नागदा-खाचरौद- जितेंद्र पाटीदार, संजय नंदी, जीवन पाटीदार, कमल आर्य व दीपक गुर्जर ।

बड़नगर- भावेश जैन, गौरव उपाध्याय, अभिषेक यादव, दीपक राठौड़, जालमसिंह हुडा, नीलेश शर्मा, मोहम्मद आसिफ, सूर्यदेव सिंह राठौड़ व राकेश।

तराना- धर्मेंद्र गुर्जर, ओमप्रकाश शर्मा, मेहमान सिंह गुर्जर, राजेश चौधरी व शिवपालसिंह राठौड़।

 

विधानसभावार मतदाता

बड़नगर- 2665, घटि्टया- 4148, महिदपुर- 2360, नागदा-खाचरौद- 2108, तराना- 2000, उज्जैन दक्षिण- 4949 और उज्जैन उत्तर- 4740

 

फीस देंगे तब से, बच्चे स्कूल जाएंगे जब से, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y1b7w

Home / Ujjain / युवक कांग्रेस चुनाव : ऑनलाइन वोटिंग के जरिये 22 हजार लोगों ने किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो