5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवार युवक की मौत का कारण बना हाइवे का गड्ढा

बाइक अनियंत्रित होने के कारण हुई दुर्घटना, सडक़ मरम्मत के लिए किया गया था गड्ढा

less than 1 minute read
Google source verification
बाइक अनियंत्रित होने के कारण हुई दुर्घटना, सडक़ मरम्मत के लिए किया गया था गड्ढा

बाइक अनियंत्रित होने के कारण हुई दुर्घटना, सडक़ मरम्मत के लिए किया गया था गड्ढा

चंदिया थाना अंतर्गत दर्दनाक सडक़ हादसे में पथरहठा निवासी संजय पिता भाईलाल सोनी उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई। सोमवार की रात करीब 8 बजे संजय एफसीआई गोदाम बिसहनी में ड्यूटी के बाद अपनी बाइक क्रमांक एमपी 54 एमए 5311 से घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चंदिया हाइवे पर सडक़ मरम्मत के लिए किया गया गड्ढा हादसे की वजह बना। बाइक सवार संजय जैसे ही उस स्थान पर पहुंचा, बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गए। पड़ोसियों की मदद से उसकी तलाश शुरू हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंतत: रात करीब 2 बजे चंदिया पुलिस द्वारा परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए हाइवे में की गई लापरवाह खुदाई और बिना संकेतक छोड़े सडक़ मरम्मत कार्य को जिम्मेदार ठहराया है।