1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की बिना सिर वाली लाश मिलने से फैली समसनी, विभाग में हड़कंप

वन विभाग को आशंका है कि, शव पानी से बहकर आया है। फिलहाल, एक टीम नाले में बाघ का सिर तलाशने में जुटी हुई है।

2 min read
Google source verification
Tiger headless deadbody found

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की बिना सिर वाली लाश मिलने से फैली समसनी, विभाग में हड़कंप

टाइगर स्टेट यानी मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ की बिना सिर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बाघ की लाश मिलने की जानकारी वन विभाग के एक अधिकारी द्वारा रविवार को दी गई है। अदिकारी के अनुसार, गश्ती दल को पटेहरा बीट में बाघ का शव मिला। बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, बाघ की मौत चार-पांच दिन पहले होने की संभावना है। विबाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, बाघ का शव नाले में मिला और उसपर रेत जमी पाई गई। शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि, ये कहीं और से पानी में बहकर यहां आया होगा।


बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी के अनुसार, बाघ की गर्दन के ऊपर का हिस्सा मौके पर नहीं मिला। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, सिर वाला भाग पानी के साथ आगे बह गया होगा। फिलहाल, विभाग की एक टीम नाले में बाघ के सिर की खोज में जुट गया है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश के चलते सोमवार को भी स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी

सिर्फ 8 महीने में 10 बाघों की मौत

आपको बता दें कि, पिछले तीन महीनों के दौरान सिर्फ उमरिया जिले में ही पांच बाघों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 महीनों में 10 बाघ-बाघिन अपनी जान गवा चुके हैं। इनमें से चार बाघों की मौत मानपुर रेंज में हुई। इससे पहले जुलाई में दो और अगस्त के महीने में भी दो बाघों की की मौत की खबर सामने आ चुकी है। 9 अगस्त को एक बाघिन का जबकि 27 अगस्त को चार साल के एक बाघ का शव भी संदिग्ध अवस्था में मिला था। वहीं, 16 जुलाई को मानपुर रेंज में घायल बाघिन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पांच दिन के बाद एक बाघ का शव मिला था। बताया गया कि, उस बाघ की मौत एक सप्ताह पहले हुई थी।