
Congressional declaration formation of citizens
उमरिया. मप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह ने स्थानीय पीडबल्यूडी रेस्ट हाऊस मे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान चेयरमेन द्वारा लोगों से चर्चा कर पार्टी के घोषणा-पत्र मे शामिल किये जाने वाले क्षेत्र के मुद्दों तथा जनसमस्याओं के संबंध मे रायशुमारी की गई। चर्चा मे उपस्थितजनो द्वारा मुख्य रूप से किसानों की संपूर्ण कर्ज व बिजली बकाया माफी, पांच हार्स पावर तक के पंपों को नि:शुल्क बिजली, मुफ्त एक बत्ती कनेक्शन, फसल के समर्थन मूल्य में वृद्धि, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के बफरजोन के गावों में फसल व जन-धन की सुरक्षा सहित अन्य कई मुद्दो पर सुझाव दिये गये। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जयलाल राय, रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, सुभाष नारायण सिंह, अशोक गौंटिया, मो. असलम, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, महिला जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, सावित्री सिंह, रंजना दीक्षित, शकुंतला धुर्वे, मयंक प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, संजीव खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन एवं नागरिक गण उपस्थित थे। चर्चा मे उपस्थितजनो द्वारा मुख्य रूप से किसानों की संपूर्ण कर्ज व बिजली बकाया माफी, पांच हार्स पावर तक के पंपों को नि:शुल्क बिजली, मुफ्त एक बत्ती कनेक्शन, फसल के समर्थन मूल्य में वृद्धि, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के बफरजोन के गावों में फसल व जन-धन की सुरक्षा सहित अन्य कई मुद्दो पर सुझाव दिये गये।
उमरिया. युवा कांग्रेस बाधवगढ़ विधानसभा द्वारा भाजपा सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपना कर किसानों से भरवाये जा रहे 25-25 हजार के बाण्ड के विरोध में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया एवं नगर के मुख्य चौराहों पर धरना प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर राजीव सिंह, अनुज सेन, दुर्गा गुप्ता, शिशुपाल यादव, मनीष शर्मा, सागर असावर, कृष्णा असावर, विशोक यादव, अंकित बर्मन, प्रकाश केवट, अनुराग असाटी, प्रयाग तिवारी, शक्ति असावर, राममिलन कुशवाहा, रवि कुशवाहा व शिवमपाल उपस्थित रहे।
Published on:
03 Jun 2018 05:36 pm

बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
